RECENT POSTS

अवैध शराब परिवहन में संलिप्त 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal


➡️ मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर लगातार अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
➡️ थाना पथरिया अंतर्गत अवैध शराब परिवहन में संलिप्त 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
➡️ नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर मुंगेली पुलिस एक्शन मोड पर
➡️ कच्ची महुआ एवं देशी मदिरा शराब 22.308 बल्क लीटर एवं परिवहन में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल जप्त अनुमानित जुमला कीमती 86100 रूपये

जिला ब्यूरो- जितेंद्र पाठक

मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया श्री नवनीत पाटिल से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना पथरिया पुलिस एवं साइबर सेल की टीम को दिनांक 29.01.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि भिलाई अमोरा की ओर से अधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब लेकर रेस्ट हाउस पथरिया तरफ मो.सा. क्रमांक सीजी-28 एन-3991 में परिवहन करते जा रहे है 

सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ भरेवा रोड के आगे घेराबंदी कर उक्त मो.सा. चालक को रोकवाकर पूछताछ एवं चेक किये जो अपना नाम दयाराम वर्मा पिता महेश राम वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी भिलाई थाना जरहागांव जिला मुंगेली बताये जिसके कब्जे में रखे थैला के अंदर पन्नी में 16.908 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3400 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल एचएफ. डीलक्स कीमती 30000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। पुनः मुखबीर से सूचना मिला कि शराब भट्ठी पथरिया की ओर से अधिक मात्रा में देशी शराब परिवहन करते मो.सा. क्रमांक सीजी-22 एडी-4206 से शहर की ओर जा रहे कि सूचना पर तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ परिवहन करते साप्ताहिक बाजार पथरिया के पास मो.सा. क्रमांक सीजी-22 एडी-4206 के चालक को रोकवाकर पूछताछ एवं चेक किये मो.सा. चालक अपना नाम विनोद टण्डन पिता भागवत प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी झिलगा थाना नांदघाट, जिला बेमेतरा बताया, जिसके कब्जे से प्लास्टिक बोरी में रखे 30 पाव देषी प्लेन शराब 5.400 बल्क लीटर कीमती 2700 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी-22 एडी-4206 कीमती 50000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
थाना पथरिया क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब परिवहन करने वाले 02 आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल, कच्ची महुआ शराब 16.908 बल्क लीटर व देशी प्लेन शराब 5.400 बल्क लीटर जुमला 22.308 बल्क लीटर शराब कीमती 86100 रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रघुवीर लाल चंद्रा थाना प्रभारी पथरिया, उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा प्रभारी साईबर सेल मुंगेली, प्र.आर. दयाल गावस्कर, यशवंत डाहिरे, जगदीश कोशले, प्रकाश साहू आर. भेषज पाण्डेकर, राजू साहू, गिरीराज सिंह, अतुल सिंह, महेन्द्र सिंह राजपूत, राकेश बंजारे, हेमसिंह, हलीश गेंदले, सोनू जांगड़े, विनोद बंजारे, राजतिलक बंजारे एवं अश्वनी पुरबिया की सराहनीय भूमिका रही।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS