कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक ने बालगृह के बच्चों के साथ केक काटकर मनाया नववर्ष, दी बधाई

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

बच्चों को उपहार स्वरूप पाठ्य सामग्री प्रदान कर बेहतर पढ़ाई करने के लिए किया प्रेरित

मुंगेली – कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिला मुख्यालय मुंगेली के रामगढ़ में संचालित बालगृह के बच्चों के साथ केक काटकर नववर्ष मनाया। उन्होने बच्चों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पहले कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बच्चों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें नववर्ष के अवसर पर उपहार स्वरूप पाठ्य सामग्री ड्राइंग बुक, पेंसिल, रबर, इरेज़र प्रदान कर बच्चों का मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर ने कहा कि आज बालगृह के बच्चों के साथ नववर्ष मनाने का अवसर मिला, जो खुशी की बात है। उन्होने कहा कि बालगृह के बच्चे भी किसी से कम नहीं है। जिला प्रशासन बच्चों की बेहतरी के लिए उनके साथ है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने और अपने आप को स्थापित करने के लिए शिक्षा अत्यंत जरूरी है। जो हम यहां है। वह शिक्षा के बदौलत हीं है। उन्होने बालगृह के बच्चों से कहा कि वे जितना अच्छा कर सकते है। उतना बेहतर करें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने भी बालगृह के बच्चों को नववर्ष की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चे एक दूसरे से सीखे और जीवन में आगे बढ़े।

कलेक्टर-एसपी ने दो बच्चों को जन्मदिन की दी बधाई

नव वर्ष के अवसर पर 01 जनवरी को बालगृह में दो बच्चों का जन्मदिन भी मनाया गया। दोनों बच्चों ने एक साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर कलेक्टर और एसपी ने बच्चों को जन्मदिन की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये दोनों बच्चे अपने जन्मदिन के अवसर पर कलेक्टर और एसपी को अपने बीच पाकर काफी खुश दिखाई दिए।

कलेक्टर-एसपी ने बाल गृह के बच्चे द्वारा बनाई गई सुंदर ड्राइंग को सराहा

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बालगृह में रह रहे बच्चे द्वारा बनाई गई सुंदर ड्राइंग का अवलोकन किया। कलेक्टर ने बच्चें की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें उपहार स्वरूप नगद राशि प्रदान किया। बता दे कि बालगृह में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ ड्राइंग, पेंटिंग, डांसिंग, खेलकूद सहित विभिन्न गतिविधियों में आगे बढ़ाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमति अंजू बाला शुक्ला, चाईल्ड लाईन केंद्र के समन्वयक उमाशंकर कश्यप और बालगृह के अधीक्षक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!