
लोरमी – प्रथम अखिल भारतीय महाकाल फिडे इंटरनेशनल रेटिंग रैपिड शतरंज़ प्रतियोगिता का आयोजन स्टैंण्ड फोर्ड इंटरनेशनल स्कूल उज्जैन में 21 व 22 दिसम्बर 2024 को किया गया। प्रतियोगिता में देश के 343 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला से कौशलेश गुप्ता (इंटरनेशनल रेटिंग 1476 ) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 चक्रों में 6.5 अंक प्राप्त कर 18 वा पुरस्कार प्राप्त किया ।इन्हें नगद पुरस्कार व मेरिट प्रस्ति पत्र प्रदान किया गया । कौशलेश की उपलब्धि पर जिला शतरंज़ संघ के संरक्षक रवि शर्मा, विजय अग्रवाल, अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, चेयरमैन विजय वर्मा, उपाध्यक्ष आशिष मिश्रा, नरेश केसरवानी, सचिव ओमप्रकाश वन्दे, वरिष्ठ सदस्य सूर्यकान्त शर्मा, युगल राजपूत, अरविंद पांडेय, कामता कुर्रे, द्विजेन्द्र सिंह गढ़ेवाल, राम कुमार बघेल, वेंकटेश्वर दास मानिकपूरी, मुकेश राठौर, दीपक कुमार एवं मनोज कुमार ने बधाईया एवम शुभकामनाएं दी ।
- डिंडौरी से बटहा तक तिरंगा यात्रा आज, शामिल होंगे साव - August 11, 2025
- आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने करका में जनजातीय बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन - August 10, 2025
- फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - August 8, 2025