4दिवसीय तृतीय सोपान का होगा आगाज जिले भर बच्चे सीखेंगे स्काउटिंग शिष्टाचार
मुंगेली
जिला ब्यूरो मुंगेली- जितेंद्र पाठक
जिला स्तरीय 4 दिवसीय आवासीय कैंप का आयोजन
जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली सी के घृतलहरे, जिला सचिव आकाश परिहार, डी ओ सी मोरजध्वज सप्रे के निर्देशानुसार कब पैक का तृतीय चरण,बुलबुल फ्लॉक का स्वर्ण पंख, स्काउट दल – गाइड कंपनी का तृतीय सोपान,रोवर क्रू,रेंजर लीडर का निपुण जांच शिविर का आयोजन 21/12/24 से 24 /12/ 24 तक एस एल एस एकेडमी विद्यालय में आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले भर से 6 वर्ष से 17 वर्ष तक बच्चे भाग लेंगे।इसमें शिविर में ध्वज शिष्टाचार, आत्मरक्षा,बाल अपराध,बाल कानून, शिक्षा अधिकार,विधि साक्षरता,शाला सुरक्षा,आवासीय कार्यशाला, प्राकृतिक आपदा ,बालिका शिक्षा,बाल सुरक्षा,ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव,नेतृत्व क्षमता,साहसिक गतिविधि,विभिन्न गांठे एवं नॉट, प्रार्थना गीत,झंडा गीत, स्काउट नियम, अनुशासन,कैंप फायर, बिना बर्तन के खाना बनाना,खोज के चिन्ह,यातायात सुरक्षा,मोबाइल का सदुपयोग,प्राथमिक उपचार ,शैक्षिक गेम, चित्रकला ,रंगोली,जलेबी, कुर्सी दौड़,मटका फोड़, सुई धागा,एकल गीत,सामूहिक गीत, नृत्य, मेढ़क,आलू दौड़,बाल थ्रो इत्यादि प्रतियोगिता में सहभागिता निभायेंगे।