RECENT POSTS

सेमरसल में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना कोतरी महाविद्यालय के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

लोरमी – लोरमी अंचल के सेमरसल ग्राम में सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय कोतरी का सप्त दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन आज हो गया ।तरुण अवस्था में युवाओं के अंदर कुछ न कुछ नया करने का जज्बा होता है और यदि इस उत्साह को सही दिशा में मोड़ दिया जाए तो जीवन संवर जाता है ऐसे ही पावन उद्देश्यों को लेकर ग्राम्य जीवन से परिचित होने तथा समाज उपयोगी सार्थक कामों का अनुभव लेने के अनेक प्रयोजन एनएसएस की इस शिविर में प्रायोजित किया गया था ।कड़ाके की ठंड में सवेरे 5:00 बजे उठकर पूरे 24 घंटे का नियोजन करके अनेक सत्रों के माध्यम से शिविरार्थियों को समाज जीवन के विभिन्न सोपानों से परिचित कराया जा रहा था। स्वच्छता,सेवा,समर्पण के अनेक आयामों से परिचित कराया गया।कॉलेज छात्रों को अधिकतर उद्दंड या स्वच्छंद की संज्ञा दी जाती है इसके ईतर इन स्वयंसेवकों ने बड़े ही तन्मयता और लगन से गांव वालों के बीच 7 दिन में एक सकारात्मक वातावरण बनाया। नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण,मतदाता जागरूकता,स्वास्थ्य चेतना तथा पर्यावरण व जल संरक्षण की दिशा में बेहतर काम उनके द्वारा किया गया। आवासीय परिसर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरसल को रंगाई पुताई, मुनिबाबा मंदिर,भूतहीडीह मंदिर नवागांव बाटहा, ग्राम के हैंडपंप की सफाई , एक पेड़ मां के नाम 50 पौधारोपण किया। साथ ही सजा सज्जा भी किया गया। प्राकृतिक चिकित्सा का शिविर लगाया गया जिसमें आम जनों को इसके फायदे बताए गए।

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने अपने उद्बोधनों में वर्तमान समय में भारत की स्थिति और भविष्य की उम्मीद पर अपने विषय रखें।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार जायसवाल सहायक प्राध्यापक कोतरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 58 स्वयं सेवकों का यह दल गांव में घूम-घूम करके अनेक समाज जीवन के पहलुओं पर काम किए हैं । यह 7 दिन इन्हें जीवन भर याद रहेंगे और बहुत सारी नई बातें इन्होंने इस शिविर के माध्यम से सीखी है।सामूहिक जीवन का अभ्यास,सामाजिक जागरूकता का संदेश जीवन के इस मोड में इन बच्चों के लिए यह पल बड़े ही शानदार गुजरे ।गांव वालों ने भी अपने अनुभव में बताया कि पहली बार हमारे गांव में इतने बड़े जत्थे के रूप में युवाओं की टोली को कुछ अच्छा काम करते हुए हमने देखा है।आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए। वही मेजबान स्कूल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल के प्रधान पाठक राजकुमार कश्यप ने सभी युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा गांव वालों को उनके शिक्षाओं को अपने जीवन में तरजीह देकर के अपने आचरण में उतारने का आह्वान भी किया। अंतिम दिवस प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए न्योता भोज का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर अतिथियों में पर्यावरण संरक्षण संयोजक ताम्रध्वज कश्यप, गौ सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले विजय निषाद,दुर्गेश कश्यप क्षेत्र के जनपद सदस्य विद्यानंद चंद्राकर, कलेश्वर कश्यप, रुपेश श्रीवास ,शिक्षक उमाशंकर सिंह,राकेश पांडेय, पुष्पा चतुर्वेदी,नव पदस्थ प्रधानपाठक आरती गुप्ता,ललिता शर्मा,स्मिता सिंह,रामकुमार साहू समन्वयक, जरहागांव थाना से सहायक उप निरीक्षक मनक राम ध्रुव, राकेश कुमार पटेल के साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर किशोरी पटेल, डॉ कल्पना पाठक,शुभ्रा विलियम हेमंत कश्यप , मुकेश जोगी ने भी इस अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत की ।सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीष कुर्रे ने बड़े ही सहजता से कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता दी।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS