कलेक्टर-एसपी ने प्राथमिक शाला लालपुर(थाना) में अव्यवस्था देखकर जताई नाराजगी, मध्यान्ह भोजन का किया अवलोकन, बच्चों से प्रश्न पूछ कर परखा शिक्षा का स्तर

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

लोरमी – कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल लोरमी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला लालपुर (थाना) पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने स्कूल में अव्यवस्था, शिक्षा का निम्न स्तर के साथ ही बच्चों की कम उपस्थिति देखकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कक्षा पांचवी के बच्चों से पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछा, जिस पर कोई बच्चे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। वहीं कक्षा तीसरी के बच्चों से वन, टू, थ्री का अंग्रेजी में स्पेलिंग पूछा, जिसमें भी काई बच्चे स्पेलिंग नहीं बता पाए। उन्होंने स्कूल में उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया, जिसमें 54 में से मात्र 30 बच्चे ही उपस्थित पाए गए।

कलेक्टर एवं एसपी ने स्कूल में शिक्षकों को आने का समय, मध्यान्ह भोजन, मूलभूत सुविधाएं आदि की जानकारी ली। उन्होंने स्कूल में परिसर में पुराने कुएं को बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से बंद करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बच्चों को चॉकलेट प्रदान करते हुए उन्हें बेहतर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने शिक्षकों को नियमित उपस्थित होकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, शासन के गाइडलाइन के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा बच्चों पर विशेष फोकस कर शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और बेहतर पढ़ाई-लिखाई कर अपने मां-बाप का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं शिक्षकों को बच्चों की रुचि अनुसार पढ़ने की बात कही। जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने संकुल समन्वयक को अपने क्षेत्र के स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, स्कूल की प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!