RECENT POSTS

रामजानकी विवाह महोत्सव में सदगुरु श्री श्री 1008 श्री स्वामी सदानंद महाराज जी के प्रिय शिष्य शिवानंद महाराज जी का मंगलमय पदार्पण हुआ क्षेत्रीयों के द्वारा हरी कीर्तन एवं गौरा गौरी नृत्य के द्वारा किया गया ।

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अंतर्गत स्थित पतंजलि आश्रम नटराज मंदिर बस्ती बगरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामजानकी विवाह महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां सदगुरु श्री श्री 1008 श्री स्वामी सदानंद महाराज जी के प्रिय शिष्य शिवानंद महाराज जी का मंगलमय पदार्पण हुआ पूज्य श्री जी की स्वागत में क्षेत्रीयों के द्वारा हरी कीर्तन एवं गौरा गौरी नृत्य के द्वारा किया गया ।

जहाँ पूज्य श्री की सानिध्य में पूजा पाठ एवं सत्यनारायण कथा का विधिवत् मंत्रो के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में सभी आश्रमों से श्रद्धालु भक्त एवं आश्रम सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान किये।

पूज्य शिवानंद महाराज गुरु परंपरा के मर्यादानुरूप धर्म ध्वज को निरंतर फहराते हुए तिथि अनुसार सभी आश्रमो में सत्संग मेला का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया यह आश्रम अति ही स्मरणीय एवम महापुरुषों की तपो भूमि है l यहां आज भी भाग्यवानो को तेज प्रकाश का दीप आश्रम से निकलते हुए दिखाई देता हैं ,एवं भगवान भोलेनाथ जी की शंख की ध्वनि सुनाई देता है।पूज्य स्वामी जी अपने उदबोधन में सभी श्रद्धालु भक्तो को संदेश दिए की मानव शरीर बहुत ही दुर्लभ है केवल भगवान की भक्ति के लिऐ यह शरीर मिला है इसे व्यर्थ न जाने दे। कार्यक्रम पश्चात श्रद्धालु भक्तों ने आश्रम परिसर में बैठ कर प्रसाद ग्रहण किये,साथ ही संगीत के साधकों ने भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध किए । इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा, जिसमे नटराज आश्रम बस्ती समिति ,सेवा समिति एवं ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा l

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS