मुंगेली ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – उपमुख्यमंत्री व लोरमी विधायक अरूण साव अपने लोरमी विधानसभा क्षेत्र में जन्मदिवस के अवसर लोरमी विधानसभा कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये जहाॅ वे ग्राम झझपुरी, ड़ोगरीया, उरईकछार, धानाधाट, कंसरी, दरवाजा, कारीड़ोगरी, खुड़िया, ग्राम जमुनाही में महिला समुह पैकेजिंग युनिट का उद्धाटन किया ग्राम जाकड़बांधा पहॅूचकर वनांचल के बैगा आदिवासीयों के बीच अपना जन्मदिवस मनाये इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुये, इस दौरान विनय साहू एवं विक्रम सिंह के नेतृत्व में धुमधाम से स्वागत किया गया। तत्पश्चात वनांचल के बैगा आदिवासीयों के साथ मिलकर जन्मदिवस मनाये, इस दौरान डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि मैं आपका बेटा, भाई आपके घर के लईका आपसे आर्शीवाद लेने आया हॅू आप सबने मुझे भारी रिकार्ड मतों से जिताये है जब लोरमी की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को इतने वोट से जिताये तो भारतीय जनता पार्टी ने लोरमी क्षेत्र की मान, सम्मान गौरव बढ़ाने के लिए आपके विधायक को उपमुख्यमंत्री बनाकर जनता की सेवा के लिए मुझे भेजा है मैं आपका सेवक बनकर आया हूॅ। क्षेत्र के विकास के लिए लगातर मैं प्रयत्न कर रहा हॅू, क्षेत्र में विकास के कार्य हो, मैं पुरे क्षेत्र के लोगो का आभार व्यक्त करता हूॅ जिन्होने मुझे आर्शीवाद प्रदान किये है ऐसे ही आर्शीवाद सदैव आपका मिलता रहे। जन्मदिवस पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के लोगो का जाॅचकर निःशुल्क ईलाज किया जा रहा, आप सभी इस शिविर का लाभ लेवे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश साहू के द्वारा किया गया।
ग्राम जाकड़बांधा से निकलकर अमलडीही, गोड़खाम्ही, सारधा, रानीगांव होते हुये उपमुख्यमंत्री अरूण साव मंगलम भवन पहुॅचे जहाॅ वे महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह कार्यक्रम शामिल हुये नवदंपत्तियों विवाह प्रमाण पत्र व उपहार सामाग्री प्रदान कर बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये उनके सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना किये।
नगर मुख्य मार्ग में भाजपा मण्डल लोरमी के कार्यकर्ताओं द्वारा लक्ष्मी सेवक पाठक निवास के सामने स्वागत किये, वही जनपद पंचायत परिवार, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, देवरहट मण्डल के द्वारा, गोड़खाम्ही मण्डल, वर्षा सिंह के नेतृत्व में महिला मोर्चा के द्वारा मुॅगेली रोड चौक, मेडिकल एसोसियेशन के द्वारा स्वागत किया गया राम्हेपुर वार्ड 14 में वाटर कुलर वितरण में शामिल हुये, मुॅगेली रोड़ में राजपुत समाज के द्वारा स्वागत किया गया।
लोरमी नगर पालिका द्वारा आयोजित भुमिपुजन कार्यक्रम में शामिल हुये। उपमुख्यमंत्री अरूण साव व वीणा साव के द्वारा 984.23 लाख के होने वाले निर्माण कार्यो का विधि विधान के साथ भुमि पुजन किये। कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका परिवार के द्वारा केक कटवाया गया इस दौरान श्री साव के साथ पत्नि श्रीमति वीणा साव उपस्थित रही। श्री साव को तखतपुर विधायक ठा. धर्मजीत सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर जन्मदिवस की बधाई दिये।
वही नगरपालिका के पार्षदगण एवं परिवार, विभिन्न संगठन, व्यापारी, राईस मिल एसोसियेशन, मोबाईल संघ, प्रेस क्लब, सिविल कांट्रेक्टर, किराना व्यापारी संघ, श्रीराम सेवा समिति, आटो संघ, स्वच्छता दीदी एवं विभिन्न संगठन के लोगो के द्वारा जगह-जगह आतिशबाजी, फुलमाला के साथ स्वागत किये। इस दौरान श्री साव ने कहा मैं लोरमी का विधायक उपमुख्यमंत्री नहीं आपका बेटा सेवक हॅू आप मेरी ताकत हो आपके बिना मैं अधुरा हूॅ, मैं अपनी पुरी ताकत आपके हित के लिए लगा दुॅगा। कार्यक्रम के श्री साव ने कार्यक्रम का संचालन रिक्की सलुजा के द्वारा किया गया। इस दौरान ठा. भुपेन्द्र सिंह, कोमल गिरी गोस्वामी, धनीराम यादव, गुरमीत सलुजा, रामेश्वर बंजारे, अंजना देवी, अंकिता शुक्ला, संजय रानु केशरवानी, किरण दुबे, अंकिता गोस्वामी, महाजन जायसवाल, प्रदीप मिश्रा, लक्ष्मीसेवक पाठक, राकेश दुबे, रवि शर्मा, रामकुमार भट्ठ, विश्वास दुबे, सुशील यादव, राजेन्द्र साहू, जवाहर दिवाकर, रामनिहोरा कश्यप, ज्ञानेश्वर क्षत्रिय, ओंकार खत्री, निरंजन अग्रवाल, अश्वनी अग्रवाल,नीरज अग्रवाल ,नितेश अग्रवाल, नरेन्द्र खत्री, राकेश छाबड़ा विकास केशरवानी, यतीन्द्र खत्री, दुष्यंत खत्री, जितेन्द्र खत्री, बनवारी अग्रवाल, अजय दास, रामावतार राजपुत, अनुराग दास, घंशु राजपुत, सोहन डडसेना, उत्तम ध्रुव, विनय साहू, सुरेश श्रीवास, पीयुष साहू, सालिक बंजारे, मुन्ना ध्रुव, श्रेय त्रिपाठी, संतोष कौशिक, शैलेन्द्र सलुजा, अभिषेक पाठक, नरोत्तम राजपुत, लक्ष्मी गुप्ता, उत्तम साहू, अनिल सलुजा, पारसनाथ साहू, अशोक ठाकुर, अशोक साहू, हितेश सापरिया, बादल मौर्य, संजय राजपुत, पुनम सिंह, महावीर सिंह, सुदर्शन सिंह, मोटु गुप्ता, पवन गुप्ता, राहुल चैबे, मुकुल तिवारी, शिवशंकर यादव, गणेश यादव, गोलु विश्वकर्मा, संदीप सोनी, कमलेश श्रीवास, देवेन्द्र केशरवानी, अमिताभ तिवारी, पंकज निर्मलकर आदि काफी संख्या में बधाई देने उपस्थित रहे।
नगर पालिका में विभिन्न निर्माण की धोषणा किये डिप्टी सीएम अरूण साव –
डिप्टी सीएम अरूण नगर पालिका में आयोजित जन्मदिवस कार्यक्रम के दौरान नगर उद्यान नगरपालिका परिषद लोरमी के लिए 186 लाख, नालंदा परिसर नगर वाचनांलय के लिए 760 लाख, वार्ड क्रमांक 13 मुक्तिधाम सौंदर्यकरण के लिए 1 करोड़, वार्ड क्रमांक 3 ब्राम्हणपारा मुक्तिधाम सौंदर्यकरण के लिए 2 करोड़ के कार्य निर्माण की धोषणा किये।
अरूण साव ने किया विभिन्न कार्यो का भुमिपुजन –
लोरमी नगरपालिका के मानस मंच उन्नयन कार्य लागत 171.36 लाख, रानीगांव तालाब सौंदर्यकरण लागत 166.95, रानीगांव मुक्तिधाम सौंदर्यकरण 124.73 लाख, आफिस प्रथम तल एवं पार्किग 116.49 लाख, तुलसाधाट में सीसीरोड़ एवं नाली निर्माण कार्य लागत 80.76 लाख, नगर प्रवेश द्वार बिलासपुर रोड़ 52.56 लाख, नगर प्रवेश द्वारा मॅुगेली रोड़ 36.85 लाख, नगर प्रवेश द्वार पडरिया रोड़ 52.64 लाख, कर्मा माता चैक वार्ड क्रमांक 11 निर्माण कार्य लागत 19.63 लाख, अंबेडकर चैक वार्ड 15 निर्माण कार्य लागत 27.62 लाख, अटल परिसर एवं मूर्ति स्थापना लागत 30 लाख, अधोसंरचना मद अंतर्गत सीसी रोड नाली निर्माण कार्य लागत 52.04 लाख, 15 वित्त आयोग मद के अंतर्गत सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य लागत 13.96 लाख, वार्ड क्रमांक 10 में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य लागत 19.32 एवं वार्ड क्रमांक 8 रानीगांव में पुलिया निर्माण कार्य लागत 19.32 लाख के कार्यो का भुमिपुजन के कार्यो का भुमिपुजन किया गया।
उपमुख्यंत्री के जन्मदिवस के अवसर विनय साहू ने किया रक्तदान –
ग्राम जाकड़बांधा में उपमुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान प्रदेश कार्य समिति के सदस्य विनय साहू के द्वारा रक्तदान किया गया इस दौरान उनके साथ जिला कार्यसमिति के सदस्य विक्रम सिंह उपस्थित रहे।