
मुंगेली ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – प्रयास अ स्माल स्टेप द्वारा आयोजित निशुल्क कैंसर जांच शिविर में अपना नेत्रदान करने वाले अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत और जगन्नाथ सिंह राजपूत को अपना संपूर्ण शरीर दान करने के लिए विशेष प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा कि जीते जी सेवा का अवसर जो मिलता है वह तो सौभाग्य की बात है लेकिन मरने के बाद भी किसी का काम आ जाए वह अहो भाग्य है। अपना संपूर्ण शरीर दान करने वाले जगन्नाथ सिंह ने कहा कि सैकड़ो लोगों को श्मशान में जलते हुए देखा हूं लेकिन सबको अंतिम में राख होना है। जीवन का सही मूल्य तब है जब लोगों के कल्याण के लिए अपना जीवन उपयोगी हो सके। हमारे महर्षि दधीचि, राजा शिवी ने अपना संपूर्ण शरीर देकर के मानवता की रक्षा किया। अतः हमारे सनातन संस्कृति हमें जीते जी अच्छा करने के साथ-साथ मरने के बाद भी लोगों के हित में हम काम करते रहे यही सच्ची शिक्षा देती हैं।

उप मुख्यमंत्री अरूण साव के धर्म पत्नी मीना साव के हाथों शरीरदान करने पर हुए सम्मानित हुए जगन्नाथ सिंह
प्रयास अ स्माल स्टेप द्वारा आयोजित निशुल्क कैंसर जांच शिविर में मुंगेली में चंद्रपुर निवासी जगन्नाथ सिंह राजपूत को अपना संपूर्ण शरीर दान करने के लिए मीना साव द्वारा विशेष प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया। साथ में संजय सिंह राजपूत और प्रशांत शर्मा ने भी लोरमी क्षेत्र से नेत्रदान किया। इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा कि जीते जी सेवा का अवसर जो मिलता है वह तो सौभाग्य की बात है लेकिन मरने के बाद भी किसी का काम आ जाए वह अहो भाग्य है। अपना संपूर्ण शरीर दान करने वाले जगन्नाथ सिंह ने कहा कि सैकड़ो लोगों को श्मशान में जलते हुए देखा हूं लेकिन सबको अंतिम में राख होना है। जीवन का सही मूल्य तब है जब लोगों के कल्याण के लिए अपना जीवन उपयोगी हो सके। हमारे महर्षि दधीचि, राजा शिवी ने अपना संपूर्ण शरीर देकर के मानवता की रक्षा किया। अतः हमारे सनातन संस्कृति हमें जीते जी अच्छा करने के साथ-साथ मरने के बाद भी लोगों के हित में हम काम करते रहे यही सच्ची शिक्षा देती हैं।

- अचानकमार टाइगर रिज़र्व में आपसी संघर्ष में नर बाघ की मौत, पोस्टमार्टम में क्षेत्रीय द्वंद्व की पुष्टि.. - January 26, 2026
- लोरमी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शताब्दी वर्ष पर मानस मंच लोरमी विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन - January 25, 2026
- केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर में जनदर्शन किया, मुंगेली में अखंड नवधा रामायण एवं पथरिया में राज्य स्तरीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए शामिल - January 24, 2026



