छत्तीसगढ़ राज्य शालेय 19 वर्ष बालक – बालिका टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप कोलकाता के लिए रवाना

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

लोरमी – 68 वी राष्ट्रीय शालेय शतरंज़ 19 वर्ष बालक – बालिका चैंपियनशिप 2024 का आयोजन द हैरिटेज स्कूल कोलकाता में 19 नवम्बर से 21 नवम्बर 2024 तक आयोजित है ।छत्तीसगढ़ दल का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर पीएम स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल दाऊपारा मुंगेली में 14 नवम्बर से 16 नवम्बर 2024 तक आयोजित था । छत्तीसगढ़ राज्य टीम में बालक 19 वर्ष में लोकेश पांडेय – बिलासपुर संभाग , अदम्य साहू- रायपुर संभाग , इग्यानश गुप्ता – सरगुजा संभाग , ओम वर्मा – बिलासपुर संभाग , विशेष देवांगन – दुर्ग संभाग एवम बालिका 19 वर्ष वर्ग में रश्मि – दुर्ग संभाग , रिद्धिमा तिवारी – दुर्ग संभाग , स्नेहा गुप्ता – सरगुजा संभाग ,अंकिता धृतलहरे बिलासपुर , देशना जैन – दुर्ग संभाग है । बालिका दल की प्रशिक्षक व मैनेजर सुश्री पूजा अकेला एवम बालक दल के प्रशिक्षक व छत्तीसगढ़ दल के दल प्रबंधक सुबोध कुमार सिंह हैं । छत्तीसगढ़ दल आज शाम 4.30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से कोलकाता के लिए रवाना हुए । छत्तीसगढ़ टीम के रवाना होने पर लोक शिक्षण संचालनय रायपुर के सहायक संचालक क्रीड़ा अनिल मिश्रा , मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी सी. के. धृतलहरे , सहायक क्रीड़ा अधिकारी विजय वर्मा , लोरमी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी. एस. राजपुत जी ने बधाईया एवम ढेरों शुभकामनाएं दी व राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किये ।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!