मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – ग्राम सुकली में चार दिवसीय शक्ति संवर्धन 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ आज प्रथम दिवस 14 नवंबर को परम् पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य वंदनिया माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में यह भव्य व्हिंगम मंगल कलश यात्रा शांतिकुंज प्रतिनिधियों के द्वारा यह कार्यक्रम शुभारंभ किया गया और मां गंगा पूजन संपन्न किया गया। कलश को ब्रम्हांड और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है इसमें तैतीस कोटि देवी देवता निवास करते हैं। जो भी माता बहन इस कलश को अपने सिर पर धारण कर गांव मोहल्ले को भ्रमण करते निकलते है तो उनका सौभाग्य का उदय होता है।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ प्रान्त उपाध्यक्ष प्रेमलता बिसेन ने बलौदाबाजार से पधारकर बताया कि नारियों को शक्ति का स्वरूप कहा गया है। देवताओं ने असुरों के संहार के लिए मां दुर्गा के पास गए थे तब से समाज मे समस्याएं आती हैं तो नारी ही आशा का केंद्र होती है।
सभी को विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी, बजरंगदल से जुड़ने की अपील की। वर्तमान की चुनौतियों से लड़ने के लिए गांव-गांव में संगठन निर्माण का रास्ता अपनाना होगा। इससे घर परिवारों में सुख समृद्धि शांति आत्मीयता प्रेम मिलती है। और घर परिवारों का गृह कलेश दूर होता है। इस कार्यक्रम में सम्मिलित अखिल विश्व गायत्री परिवार ब्लाक लोरमी के कार्यकर्ता एवम् समस्त ग्रामवासी सुकली का अदभुत दृश्य देखने को मिला। इस मांगलिक कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और इस प्रकार कलश यात्रा का लाभ लिए।
इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामवासियों में अपार उल्लास उमंग खुशी देखा गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने शान्तिकुंज प्रतिनिधि सुरेन्द्र गुप्ता छ.ग. युवा सह संयोजक, योगेश साहू, चंद्रभान पटेल, चेतना चौहान नारी संयोजक कांकेर, रोमा साहू, इंद्रजीत ध्रुव, विश्राम सोरी लोरमी ब्लाक समन्वयक, गोकुल सिंह ध्रुव, राजेंद्र ध्रुव, श्रीधर कश्यप, नोहर राजपूत, उमाशंकर सिंह, महावीर सिंह, रामनिवास सिंह, नोहर सिंह सरपंच, भगवती ध्रुव, पुष्पा ध्रुव, पूर्णिमा साहू, करिश्मा यादव, ममता जायसवाल, मधु साहू, सुषमा ध्रुव, छैल ध्रुव, उमेंदा नेताम, नोहर साहू, ऋषि राजपूत, गंगाराम साहू, अनिल यादव एवं लोरमी क्षेत्र जिला मुंगेली एवं समस्त ग्रामवासी सुकली का योगदान रहा।