मुंगेली चैंपियन ट्रॉफी ओपन राज्य शतरंज प्रतियोगिता में रूपेश बने चैंपियन
जिला ब्यूरो- जितेंद्र पाठक लोरमी मुंगेली
मुंगेली:- छत्तीसगढ़ प्रदेश सतरंज संघ के मार्ग दर्शन में मुंगेली चैंपियन ट्रॉफी ओपन राज्य शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन मंगल भवन मुंगेली में 9 व 10 नवम्बर 2024 को आयोजित हुआ इस स्पर्धा में सभी आयु वर्ग के 140 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया | पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रणजीत सिंह सरपंच बांकी, अध्यक्षता हेमंत खूंटे,सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ, विशिष्ट अतिथि प्रवीन वैष्णव व्यवसायी,विश्वराज सिंह सचिव क्षत्रिय समाज मुंगेली, परमानंद सिंह सरपंच झिलियापुर,महेन्द्र सिंह अध्यक्ष क्षत्रिय समाज मुंगेली, लवलेश सिंह व्यवसायी ने अपने गरिमामय उपस्थिति दी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बिलासपुर के रूपेश मिश्रा 6.5 अंको के साथ बेहतर टाईब्रेक में विजेता बने।इन्हें पुरुस्कार में 7000 रुपये नगद व शानदार ट्रॉफी दिया गया।द्वितीय स्थान अक्षत मोहोबिया रायपुर 6.5 अंक 5000 रुपये नगद व ट्रॉफी, तृतीय स्थान में संस्कार कश्यप बिलासपुर 6 अंक 3000 रुपये व ट्रॉफी,चतुर्थ स्थान क्षितिज शर्मा रायपुर 6 अंक 2500 रुपये व ट्रॉफी ,पञ्चम शुभम सोनी राजनांदगांव 6 अंक 2000 रुपये नगद, सष्ठम स्थान सुभानकर बामलिया रायपुर 5.5अंक 1500 रुपये नगद, सप्तम स्थान राजू कुमार साहू बिलासपुर 5.5 अंक 1200 रुपये नगद, अष्टम स्थान रजनीकांत बख्सी राजनादगांव 5.5 अंक 1000 रुपये नगद, नवम स्थान वेदान्त जायसवाल बिलासपुर 5.5 अंक 1000 रुपये नगद, दसवा स्थान श्रेणिक डाकलिया राजनादगांव 5 अंक 700 रुपये नगद, ग्यारवें स्थान सुभम सिंह रायगढ़ 5 अंक 700 रुपये नगद, बारहवें स्थान वैभव सिंह वर्मा बिलासपुर 5 अंक 700 रुपये नगद, तेरवे स्थान संजय भारद्वाज बिलासपुर 5 अंक 700 रुपये नगद,चौदवा स्थान केशर भोई महासमुंद 5 अंक 700 रुपये नगद, पंद्रहवा स्थान तोहीन कुमार हलदर कोरबा 5 अंक 700 रुपये नगद ,सोलहवा स्थान रामकुमार ठाकुर बिलासपुर 5 अंक 500 रुपये नगद,सतरवा स्थान विक्रम सिंह राजपूत 5अंक 500 रुपये, अठारहवा स्थान अरविन्द धावला बिलासपुर 5 अंक 500 रुपये नगद, उन्नीसवा स्थान आलोक सिंह क्षत्रिय बिलासपुर 5 अंक 500 रुपये नगद,बीसवा स्थान नीलकांत यादव बिलासपुर 5 अंक 500 रुपये नगद।आयु वर्ग आठ वर्ष से कम में प्रथम वेदांश यादव जांजगीर-चाम्पा 1000रुपये व ट्रॉफी, द्वितीय स्थान अव्यन अग्रवाल बिलासपुर 700रुपये व ट्रॉफी, तृतीय स्थान निर्भय सिंह राजपूत मुंगेली 500रुपये व ट्रॉफी। ग्यारह वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्रांजल अहिरवार रायपुर 1000 रुपये व ट्रॉफी, द्वितीय स्थान विवान गुप्ता रायपुर 700रुपये व ट्रॉफी,तृतीय स्थान विवान दीक्षित बिलासपुर को 500 रुपये व ट्रॉफी,आयु वर्ग पन्द्रह वर्ष से कम में प्रथम स्थान लक्ष्य गुप्ता रायपुर को 1000 रुपये व ट्रॉफी, द्वितीय स्थान यश शर्मा मुंगेली 700 रुपये व ट्रॉफी ,तृतीय स्थान विवान राय रायपुर 500 रुपये व ट्रॉफी।उन्नीस वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम स्थान ओम वर्मा बिलासपुर 1000रुपये व ट्रॉफी, द्वितीय स्थान अंकित राज अंचल रायपुर 700 रुपये व ट्रॉफी, तृतीय स्थान बिट्टू राजा प्रधान महासमुंद 500 रुपये व ट्रॉफी। बेस्ट वेटरन वर्ग में प्रथम स्थान आर. के. गुप्ता बिलासपुर 1000 रुपये व ट्रॉफी ,द्वितीय स्थान ललित शर्मा बिलासपुर 700 रुपये व ट्रॉफी ,तृतीय स्थान डॉ. विधान चक्रवर्ती बिलासपुर 500 रुपये व ट्रॉफी।बेस्ट महिला वर्ग में प्रथम स्थान अंकिता घृतलहरे मुंगेली 1000 रुपये व ट्रॉफी, द्वितीय स्थान अनिका रेड्डी गोलुगुरी रायपुर 700 रुपये व ट्रॉफी,तृतीय स्थान आभा श्री साहू मुंगेली 500 रुपये व ट्रॉफी। बेस्ट सरगुजा संभाग खिलाड़ी में प्रथम स्थान प्रदीप कुमार मंडल 1000 रुपये व ट्रॉफी ,द्वितीय स्थान अमन सिंह 700 रुपये व ट्रॉफी। बेस्ट बस्तर संभाग में प्रथम आदित्य शुक्ला 1000 रुपये व ट्रॉफी। बेस्ट दिव्यांग वर्ग में प्रथम स्थान खिलेश्वर प्रसाद बांधे मुंगेली 1000 रुपये व ट्रॉफी ,द्वितीय स्थान अरविन्द पांडेय मुंगेली 700 रुपये व ट्रॉफी, तृतीय स्थान हरिचंद पटेल मुंगेली 500 रुपये व ट्रॉफी।बेस्ट मुंगेली वर्ग में प्रथम कौशलेश गुप्ता 1000 रुपये व ट्रॉफी, द्वितीय स्थान अजय कुमार बघेल 700 रुपये व ट्रॉफी, तृतीय स्थान वेंकटेश्वर दास मानिकपुरी 500 रुपये व ट्रॉफी दिया गया।प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक ओमप्रकाश वंदे, उपनिर्णायक अनिल शर्मा दुर्ग, निर्णायक राजेश पाटले, हिमेश जोशी, राहुल रात्रे, अमन मीरी।आयोजक दल में विजय वर्मा चेयरमैन मुंगेली जिला शतरंज संघ,सुबोध कुमार सिंह अध्यक्ष मुंगेली जिला शतरंज संघ, आशीष मिश्रा उपाध्यक्ष मुंगेली जिला शतरंज संघ, विजेंद्र सिंह गहरवार वरिष्ठ सदस्य, सूर्यकांत शर्मा वरिष्ठ सदस्य, नरेश केशवानी,मुकेश सिंह राठौर, कमलेश्वर बंजारा, वीरेंद्र बर्मन, किसन सामिल थे।