
मुंगेली ब्यूरो चीफ- जितेंद्र पाठक
छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर 1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर जब राज्य प्रगति की ओर अग्रसर हो तब वर्तमान सरकार से अपनी बहुप्रतीक्षित मांग और मोदी जी की गारंटी में शामिल सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने की व पूर्व सेवा की गणना की कर समस्त शिक्षक एल बी संवर्ग की मांगोंको पुर्ण करने हेतु व अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश सह संचालक अभिजीत तिवारी के नेतृत्व में अपनी आवाज़ बुलंद करने हेतु जिला मुंगेली विकास खंड लोरमी अन्तर्गत छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा इकाई लोरमी द्वारा राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने तथा पूर्व सेवा गणना दूर करने हेतु समस्त LB संवर्ग की मांगों को पूर्ण करने हेतु वर्तमान सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया और हमे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि शासन अतिशीघ्र ही हमारी मांगों को पूर्ण करेगी इस अवसर पर नरेश दुबे, नरेंद्र राठौर, संतोष राजपूत,सतीश राजपूत,अनुज खत्री, सुलभ त्रिपाठी, रोहित साहू, आशीष वैष्णव,सुनील शर्मा व्याख्याता, शिवेंद्र चंद्राकर व्याख्याता आदि उपस्थित रहे

- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025