मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – लोरमी विकासखण्ड के ग्राम कारीडोंगरी में कौशल विकास पखवाड़ा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कलेक्टर राहुल देव शामिल हुए । अधिवक्ता रवि शर्मा ने अरुण साव को विकासखण्ड खेल केंद्र लोरमी के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराने के लिए आवेदन दिया था, उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई इस अवसर पर सुबोध कुमार सिंह, नोडल खेल विभाग युगल राजपूत, सचिव स्काउट विकासखण्ड को बॉक्सिंग, शतरंज़, टेबल टेनिस खेल संबंधित खेल सामग्री प्रदान किये, साथ ही बॉक्सिंग के राज्य शालेय स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी कु. प्रीति साहू को मैडल पहनाकर , मोमेंटो देकर सम्मानित किए । खेल सामग्री प्राप्त होने से छेत्र के खिलाड़ियो को राज्य व राष्ट्रीय स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने में बहुत ज्यादा मदद मिलेगा । खेल संघ लोरमी के विजय अग्रवाल ओमप्रकाश वन्दे, मुकेश सिंह राठौर, सूर्यकान्त शर्मा, वेंकटेश्वर दास मानिकपुरी, राम बघेल, राजेश पाटले, सोमेश सिंह राजपुत, दीपक बंजारा, नरेंद्र साहू, राहुल रात्रे, हिमेश जोशी ने अरुण साव का एवं रवि शर्मा को बहुत बहुत धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया ।