लोरमी में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन आज
लोरमी -लोरमी के नया बस स्टैंड स्थित कबीर भवन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार को शाम 8 बजे से किया जाएगा। नगर के व्यापारिक और शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से होने वाले इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव उपस्थित होंगे। कवि सम्मेलन में प्रियंका मिश्रा (कटनी), हीरामणी वैष्णव (कोरबा), अमित दुबे (झारसुगुडा), डां प्रतिभा पटेल (जबलपुर), विकास गुरु (नरसिंगपुर) और संस्कार साहू (लोरमी) आदि कवि अपनी कविताओं की प्रस्तुती देंगे।