मुंगेली ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – भारत स्काउट गाइड जिला संघ मुंगेली स्थानीय संघ लोरमी के स्काउट्स & गाइड के सदस्य ने केंद्रीय राज्य मंत्री से किया सौजन्य मुलाकात।मुलाकात के दौरान तोखन साहू ने भी 1100 रुपए की नगद राशि देकर बने आजीवन सदस्य और कहा की सभी विद्यालयों को भी इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए बच्चों के विकास में सहभागिता सुनिश्चित करे। चर्चा के दौरान लोरमी में कब बुलबुल ,तृतीय चरण – स्वर्ण पंख जांच परीक्षा,स्काउट गाइड में तृतीय सोपान और रोवर रेंजर में निपूर्ण प्रशिक्षण जांच शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमे 200 से अधिक बच्चे भाग लेंगे।10 वर्ष से कम उम्र के कब बुलबुल के बच्चो को गोल्डन एरो पुरुस्कार हेतु तैयारी करने के लिए बच्चो के लिए यूनिफॉर्म की मांग की गई। सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कब – बुलबुल, स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर दल पंजीयन करने के हेतु सहमति प्रदान किया गया। शुसमा पांडे (डीटीसी गाइड), मोतिमा साहू (लेडी कब मास्टर), शारदा ताम्रकार (फ्लॉक लीडर), राम बघेल, युगल राजपुत, भूपेंद्र राजपूत (स्काउट मास्टर) उपस्थित थे।