धुमधाम व आकर्षक झांकीयों के साथ किया जायेगा रावण दहन, डिप्टी सीएम अरुण साव कार्यक्रम में होंगे शामिल

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

नगर में विजयदशमी के आयोजन को लेकर नवजीवन क्लब के सदस्यो ने तैयारीयाॅ प्रारंभ किये

मुंगेली जिला ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

लोरमी – नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयदशमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। नवजीवन क्लब दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा तैयारीयाॅ प्रारंभ कर लिया गया है। दशहरा उत्सव कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव शामिल होंगे।

समिति के सदस्य नरेन्द्र खत्री व जितेन्द्र पाठक ने बताया कि इस हर वर्ष की प्रति तरह से वर्ष भी रावण का पुतला करीब 20 से 25 फुट का बनाया जायेगा नवजीवन क्लब दशहरा समिति द्वारा लोरमी में कई सालों से बड़े से बड़े आयोजन करते आ रही है। इस बार रावण दहन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव शामिल होंगे। रावण दहन में भव्य झांकीयों के साथ हाईस्कूल मैदान में रावण की पुतला दहन किया जाता है। पिछले वर्षो की भांति इस बार रावण की ऊँचाई आधा हो गया है।

नवजीवन क्लब लोरमी में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन शांति पूर्वक करते आ रहे है समिति के द्वारा जीवंत झांकियो के साथ पूरे लोरमी में भ्रमण करते हुए हाईस्कूल तक जाती है जहाॅ हजारों की संख्या में रात भर लोग आयोजन को देखने के लिए रूके हुये रहते है यह समिति लगतार 47 वर्षो से आयोजन करते आ रहे। समिति के सदस्य सक्रिय रूप से लगातार आयोजन को सफल बनाते आ रहे है

नवजीवन क्लब के द्वारा पूरी झांकी के साथ राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान सेना और रावण सेना के साथ पुतला दहन के लिए जय जय श्री राम के घोष के साथ नगर के मुख्य मार्ग माहामाया मार्ग से होते हुए आकर्षक लाईटों से सुसज्जित वाहनों में रथ में बैठे श्री राम की झांकी हाईस्कूल मैदान पर पहॅूचती है पुतला दहन के पहले लक्ष्मण मेघनाथ की लड़ाई फिर हनुमान जी की लड़ाई तपश्चात् राम रावण के युद्ध के बाद लोरमी राजपरिवार के द्वारा रावण दहन की प्रक्रिया पूरी की जाती है।

रावण दहन के बाद समस्त लोरमीवासी सोनपत्ती देकर एक दुसरे के साथ गले मिलते और बधाई देते है ज्ञात हो दशहरे के दिन को बुराई में अच्छाई की जीत कहा जाता है नवजीवन क्लब समिति के झांकीयों को देखने आसपास ग्रामीण इलाकों से भारी संख्या में आते है समिति के आयोजन को सभी के द्वारा सराहा जाता है वही लोरमी नगर पंचायत एवं विद्युत विभाग एवं लोरमी थाना के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जाता है जिससे समिति का आयोजन शांति पूर्वक समापन होता है। आयोजन को सफल बनाने के लिए नरेन्द्र खत्री, जितेन्द्र पाठक, अमित दुबे, प्रशांत शर्मा, योगेश खत्री, आकाश केशरवानी, विश्वास दुबे, योगेश खत्री, देवी जायसवाल, समीर पाठक, नागेश गुप्ता, आवेश द्विवेदी, मोनु यादव, यतीन्द्र खत्री, जितेन्द्र खत्री, राजेश जायसवाल, दीपक जायसवाल, अंश पाठक, हर्ष गुप्ता, सहित आदि सदस्य आयोजन को सफल बनाने में लगे हुये है।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!