कलेक्टर एसपी ने किया तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का शुभारंभ, काफी संख्या में बच्चे व महिलायें गरबा में हो रही है शामिल,

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

मुंगेली ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

लोरमी – लोरमी नगर में विगत वर्षों की तरह इस साल भी जग जननी दुर्गोत्सव समिति थाना ग्राउंड में मानसी मार्केटिंग के द्वारा तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है 7 अक्टूबर प्रथम दिवस में आयोजन का शुभारंभ जिले के कलेक्टर राहुल देव और एसपी भोज राम पटेल ने मां अम्बे के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किये। कलेक्टर राहुल देव ने मातृशक्ति को संबोधित करते हुए सबसे पहले नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और कहा कि नवरात्रि शक्ति के आराधना का पर्व है और लोरमी में कितना भव्य आयोजन जिसमें महिलाओं और बच्चियों की बड़ी संख्या देखकर बहुत अच्छा लगा और कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है हम सबको मातृशक्ति का सम्मान करना चाहिए बेटियों को खूब पढ़ाना चाहिए.क्योंकि बेटियां पढ़कर आगे बढ़ेगी तो समाज भी आगे बढ़ेगा देश भी आगे उन्नति की ओर बढ़ेगा वही बच्चियों और महिलाओं से देश की संस्कृति सभ्यता संस्कार का परिपालन करते हुए देश की संस्कृति को आगे बढ़ाने की अपील की। मुंगेली जिले के एसपी भोजराम पटेल संबोधित करते हुए कहा कि सभी को नवरात्रि की बधाई और माता के सभी 9 स्वरूपों का गुणगान किया और बताया की कैसे मैया की पूजा आराधना से सुख शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और पंचमी का दिन है ऐसे में हम सभी का दायित्व है की न केवल पूजा तक बल्कि हमेशा हमें बच्चियों महिलाओं को मातृशक्ति के स्वरूप मानकर उनका सम्मान करना चाहिए सभी को बेहतर पुलिसिंग का भरोसा भी देते हुए कहा कि सभी को जिले में सुरक्षित वातावरण मिलेग।समिति प्रमुख सदस्य प्रशांत शर्मा ने कहा कि मां जगजननी दुर्गोत्सव समिति थाना ग्राउंड लोरमी द्वारा 6 वर्षो से तीन दिवसीय मानसी गरबा महोत्सव का आयोजन करा रही है और ये गरबा माता रानी के सेवा स्वरूप किया जाता है जिसमें क्षेत्र भर से युवती महिलाएं और बच्चियां पूरे उत्साह और भक्तिभाव से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। थाना ग्राउंड में 52 वर्षो से दुर्गा प्रतिमा विराजित की जा रही है।

वही कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य विश्वास दुबे ने किया और समिति के सदस्यों ने कलेक्टर एसपी और अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किये। कार्यक्रम के आयोजक प्रायोजक दुर्गा समिति के सदस्य जतिन सलूजा, आकाश केशरवानी, नरेंद्र खत्री, अनिल सलूजा, महेंद्र खत्री, पंचू अग्रवाल, अमित दुबे, श्यामू कश्यप, गुड्डू गुप्ता, सोनू सापरिया, आचार्य कैलाश त्रिपाठी, चंदू सर, प्रीति श्रीवास, प्रियंका केशरवानी, मनीष सोनी, अमन सलूजा, कृष्णा शर्मा, शुभम सलूजा, विशाल अग्रवाल भी मौजूद रहे।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!