जिला मुंगेली
➡ श्रीमान पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में सट्टा एवं अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी।
➡ जिले के थाना जरहागाँव मे महुआ शराब विक्रेता और लोरमी थाना अंतर्गत सटोरिये पर कार्यवाही।
मुंगेली जिले में चल रहे अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री व परिवहन पर तत्काल अंकुश लगाने हेतु जिले में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल के निर्देश पर, तथा अति०पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री एस० एस० आर० घृतलहरे के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारियों व साइबर सेल टीम मुंगेली द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जिस तारतम्य में दिनांक 03.10.2024 को विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से बिक्री एवं सट्टा खेलाने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी जिनमे क्रमश
(1) थाना जरहागांव के अप.क. 179/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के आरोपी वेदनाथ कोसले पिता दिना कोसले उम्र 22 वर्ष 02 सुरेश कोसले पिता सहारू कोसले उम्र 30 वर्ष साकिन कोडापुरी थाना जरहागांव से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6000 रूपये को जप्त कर किया गया ।
(2) थाना लोरमी के अपराध कमांक 337/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारां 6 के आरोपी किशन उर्फ लालू साहू पिता पुनित राम साहू उम्र 25 वर्ष साकिन गोडखाम्ही थाना लोरमी से सट्टा पट्टी एवं नगदी रंकम 1520 को जप्त कर
कब्जा पुलिस लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली साइबर सेल, थाना जरहागांव थाना लोरमी के प्रभारियों व स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।