ग्राम सुरदा में 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते 8 जुआड़ी गिरफ्तार आरोपियों से 41400 रुपए नगद जप्त

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

मुंगेली – 2 नवम्बर के रात्रि में मुखबीर से सूचना मिली कि थाना सिटी कोतवाली मुंगेली अंतर्गत ग्राम सुरदा में कुछ लोग 52 पत्ती ताश में रुपए पैसों का हार जीत पर दाव लगा रहे हैं जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में तत्काल कोतवाली और साइबर सेल की टीम मुखबिर बताएं स्थान पर रवाना हुई जहां जाकर के चारों ओर से घेराबंदी कर छापेमारी की कार्रवाई की गई छापेमारी पश्चात वहां अटल आवास सुरदा के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे है कुछ लोग पुलिस को देख भाग गये और कुछ मौके से पकडे गये मौके पर जुआडियान राकेश देवांगन पिता मंतराम देवांगन उम्र 30 साल सुरज देवांगन पिता संतु देवांगन उम्र 27 साल संजय पांडे पिता निहोर पांडे उम्र 30 साल, जेठु साहू उर्फ मन्नू साहू उम्र 27 साल, आशीष शिवहरे पिता दुर्गा शिवहरे उम्र 27 साल, नवाब खान पिता महबुब खान उम्र 50 साल, मन्तोस लहरे पिता टीकाराम लहरे उम्र 27 साल (8) आनंद देवांगन पिता स्व० शत्रुहन देवांगन उम्र 44 साल सभी निवासी मुंगेली को, 52 पत्ती तास से रूपये पैसो का दांव लगाकर अटल आवास के पास सुरदा में हारजीत का काटपत्ती नामक जुआ खेलते पकड़े उनके कब्जे फड एवं पास से नगदी 41400 रूपये, 52 पत्ती तास, एक प्लास्टिक की बोरी फट्टी मिला जिसे समक्ष गवाहान के समक्ष मुता० जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों के विरुद्ध छग० जुआ प्रति० अधि0 2022 की धारा 3 (2) के कार्यवाही की गई अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के विरुद्ध मुंगेली पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत पाटिल, डीएसपी श्री एस. आर.धृतलहरे के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली और साइबर सेल की द्वारा की गयी।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!