
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – पूरे अंचल में कुछ दिनों से अनवरत बारिश हो रही है लगातार बारिश होने के कारण पुराने घर, दिवार, छत गिरने की जानकारी मिल रही है वही एक मामला लोरमी नगरपालिका में दिवार गिर जाने से एक वृद्ध की मौत हो गयी है।

गौरतलब है लोरमी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 15 निवासी सुरेश नामदेव उम्र 78 वर्ष लगभग जो कि अपने घर में बने शौचालय जा रहे थे इस दौरान मृतक के घर से जुड़े पड़ोसी की दीवार है जो कि लगातार बारिश होने के कारण आचानक गिर गया दिवार गिरने के कारण मृतक सुरेश नामदेव दिवार की चपेट में आ गये दिवार गिरने व चीख पुकार की आवाज सुनकर घर के परिजन व आसपास लोग आनन फनान मे दौड़कर आये जहाँ देखे की दिवार के मलबे में मृतक सुरेश दबा हुआ है मलबे में दबे हुए सुरेश नामदेव को बाहर निकाले लेकिन मलबे में दब जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही इस मामले की सूचना मृतक के पुत्र सुजीत नामदेव के द्वारा लोरमी थाने में दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँचकर पंचनामा किया व शव को लोरमी अस्पताल के मर्च्युरी में रखा गया है। जिसका दिनांक 27 जुलाई को पीएम कराकर परिजनों को सौप दिया जाएगा।

- डिंडौरी से बटहा तक तिरंगा यात्रा आज, शामिल होंगे साव - August 11, 2025
- आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने करका में जनजातीय बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन - August 10, 2025
- फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - August 8, 2025