
मुंगेली – कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशन में मुंगेली जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पथरिया विकासखंड के ग्राम बासीन, मदकू और मोतिमपुर में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की गई है।

पथरिया एसडीएम अजय शतरंज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्रवाई के दौरान एक चैन माउंटेन मशीन और दो ट्रैक्टर को मौके से जब्त किया गया है। इसके साथ ही लगभग 600 ट्रैक्टर (लगभग 1800 घन मीटर) अवैध रेत भंडारण को भी जब्त किया गया है। सभी जब्त वाहन सरगांव थाने में सुरक्षित अभिरक्षा में रखे गए हैं। एसडीएम ने बताया कि सभी मामलों में माइनिंग एक्ट के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान जिला खनिज अधिकारी श्रीमती ज्योति मिश्रा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

- डिंडौरी से बटहा तक तिरंगा यात्रा आज, शामिल होंगे साव - August 11, 2025
- आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने करका में जनजातीय बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन - August 10, 2025
- फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - August 8, 2025