RECENT POSTS

रात्रि में होगा 31 फिट रावण दहन हाईस्कूल मैदान में डिप्टी सीएम अरुण साव होंगे शामिल

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

रात्रि में होगा 31 फिट रावण दहन हाईस्कूल मैदान में डिप्टी सीएम अरुण साव होंगे शामिल

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट

लोरमी – नवजीवन क्लब के द्वारा हाईस्कूल के मैदान आज विजयादशमी के पावन अवसर पर रावण दहन के लिए विशेष तैयारियां समिति के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है समितियों के द्वारा आज सुबह से हाईस्कूल के मैदान में रावण को नवजीवन क्लब के सदस्यों के द्वारा जय जय श्रीराम नारो के साथ रावण को खड़ा किया गया। वही रात्रि 6 बजे से राजपरिवार के श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, रावण की झांकीयो का पूजा अर्चना कर नगर के मुख्य मार्गो में आतिशबाजी व बाजो के साथ हाईस्कूल मैदान पहुँचेगी इस दौरान समितियों के द्वारा जमकर आकाशीय आतिशबाजी किया जाता है रावण दहन के पहले श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान जी का रावण के साथ युद्ध किया जाता है तत्पचात रावण का दहन किया जाएगा।

डिप्टी सीएम अरुण साव होंगे शामिल –

नवजीवन क्लब दशहरा महोत्सव में रावण दहन कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम व विधायक अरुण साव रात्रि 7 बजे हाईस्कूल के मैदान के मैदान पहुँचनेगे श्री साव जी के बड़ी पानी टँकी, वार्ड 6 के पार्षद विश्वास दुबे के निवास के पास मंच में पहुँचकर सभी का अभिवादन करेंगे। आयोजन समिति के प्रमुख नरेन्द्र खत्री ने बताया कि समिति के द्वारा आकर्षक झांकी के साथ श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान व रावण, जीवंत झांकीयों के साथ श्री राम की जय जयकारों के साथ राजाबाड़ा से निकलकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए हाईस्कूल के मैदान में 31 फीट रावण का विधि विधान के साथ दहन किया जाएगा

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के नरेन्द्र खत्री, जितेन्द्र पाठक, अमित दुबे, प्रशांत शर्मा, विश्वास दुबे, आकाश केशरवानी, आवेश द्विवेदी, देवी जायसवाल, समीर पाठक, नागेश गुप्ता, मोनू यादव, दीपक नामदेव, लक्ष्मी यादव, सहित नवजीवन क्लब के सदस्य जुटे हुए हैं।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS