साप्ताहिक बाजार से सामान खरीद कर आ रहे युवती से छेड़छाड़ के आरोप में 2 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

जिला ब्यूरो – जितेंद्र पाठक

मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में पुलिस को मिली सफलता

आरोपी भुपेन्द्र साहू एवं करन चौहान को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजी गयी

आरोपियों के विरूद्ध सिटी कोतवाली मुंगेली में अप0क्र0 99/25 धारा 75(1)(II) 78,296,351(2),3(5) बी.एन.एस किया गया पंजीबद्ध

दिनांक 24.03.2025 के पिडिता थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 23.03.2025 को पिड़िता अपनी बहन ममता बंजारे के साथ ग्राम घोरपुरा साप्ताहिक बाजार से सामान खरीद कर पैदल USB सेंटर आ रहे थे तभी करीब 6.30 बजे शाम में भुपेन्द्र साहु पिता बिंदा साहु अपने स्कुटी में एक और साथी के साथ आए जो शराब के नशे में था और गलत नियत से पिडिता के दुपटटा को खीचा फिर पिडिता और इसकी बहन के साथ भी छेडछाड करने लगा एंव पिडिता के निजी अंगो पर भी गलत तरीके से हाथ लगाया रहा था जिसे पिडिता के मना करने पर वह धमकी देने लगा तब पिडिता लोग डर कर भागते हुए अपने पंचकर्म निवासी USB में गया वो और पिछा करते हुए भुपेन्द्र साहु पिता बिंदा साहु निवासी घोरपुरा पिडिता के पिछा करते वहा आ गया और पिडिता को गाली गलौच करते हुए अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था पीड़िता के साथ काम करने वाले स्टाफ व आसपास के द्वारा मना किये तो उनके साथ भी गाली गलौज कर रहा था मौके पर छीना झपटी पर वह गाली गलौच करते वहां से चला गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अप0क्र0 99/25 धारा 75(1)(II) 78,296,351(2),3(5) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गभीरता को देखते हुये मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया इसी परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबडा व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री मंयक तिवारी के मार्गदर्शन मे सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों की लगातार पतासाजी की गई, प्रकरण मे विवेचना दौरान प्रार्थिया/पीड़िता एवं गवाहो का कथन लिया गया एवं घटना स्थल का निरीक्षण किया गया विवेचना पर एवं घटना में प्रयुक्त एक पुरानी स्कूटी को आरोपी भूपेन्द्र साहू के कब्जे से गवाहो के समक्ष जप्त किया गया गया, आरोपीगण 1. भूपेन्द्र साहू पिता बिन्दाराम साहू उम्र 24 साल निवासी घोरपुरा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली 2. करन चौहान पिता उमेद चौहान उम्र 35 साल निवासी घोरपुरा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से 14.04.2025 को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक उप निरी जी.एस. यादव थाना प्रभारी मुंगेली, सउनि रोशन टण्डन, प्र.आर. भुवन चतुर्वेदी, लोकेश्वर कौशिक आर.नोहर डड़सेना, अरूण साहू, रवि श्रीवास, मनोज टण्डन, राधे लाल की अहम भूमिका रही।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!