RECENT POSTS

जिलेे के 210 स्कूलों के 18 हजार परीक्षार्थी 66 केन्द्रो में दिलायेंगे बोर्ड परीक्षा

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

मुंगेली – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हाई/ हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 01 मार्च से परीक्षा प्रारंभ हो रही है। मुंगेली जिले में कुल 210 शासकीय/अशासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के लिए कुल 66 मुख्य परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। कक्षा 10वीं में-10,766 एवं कक्षा 12वीं में-7,022 विद्यार्थी कुल 17,788 तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थी 10वीं-180 एवं 12वीं -157 विद्यार्थी कुल-337 परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण के लिए जिला स्तर से 04 निरीक्षण दल गठित्त किये गये हैं। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार गठित दलों के द्वारा परीक्षा दिनांक को अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों में पहुंच कर निरीक्षण किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र में निर्वाध विद्युत व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था एवं आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष एवं संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।

मुख्य परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शतरंज को परीक्षा नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा 01 निरीक्षण दल गठित की गई है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जिला-मुंगेली को अपने स्तर पर 01 दल गठित करने का निर्देश दिया गया है।

नियमित परीक्षार्थी, 10वी 10,766 एवं 12वी-7,022 कुल-17,788
-स्वाध्यायी परीक्षार्थी, 10वी-180 एवं 12वी 157 कुल-337
-मुंगेली जिला में शामिल कुल परीक्षार्थी-18,125
-जिला में कुल परीक्षा केन्द्र की संख्या-66

  • निरीक्षण दल 8
  • विकासखण्ड में परीक्षा केन्द्र की संख्या, मुंगेली-25, लोरमी-23, पथरिया-18, -कुल परीक्षा केन्द्र -66 है
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS