
झपटमारी करने वाले पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार।
रिपोर्ट के महज 12 घंटों के भीतर आरोपी गिरफ्तार।
डिस्काउण्ट रेट पर दवाई दिलाने का झांसा देते हुये बातों में उलझाकर किया झपटमारी।
झपटमारी किये नगदी रकम सहित सोने के चैन कुल किमती 30000 रू. बरामद।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।
नाम आरोपी:-
प्रदीप सोनी पिता जगदीश सोनी उम्र 36 वर्ष निवासी रामायण चौक चांटीडीह, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
विवरण –
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अमृतलला गुप्ता निवासी राजकिशोर नगर सरकण्डा ने रिपोर्ट दर्ज करासया कि वह हरिमण्डल स्कूल के पीछे शंकर जी का मंदिर पूजा अर्चना के लिए गया था जो वापस आते समय नीले रंग के ई रिक्शा चालक इसके पास आकर रूकवाया और बातचीत करते हुये आपको शुगर बीपी है क्या कहते हुये शरीर को छूने लगा तथा मौका पाकर गले मे पहने सोने की चैन को झपटकर भाग गया है प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1188/25 धारा 304 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, इसी प्रकार प्रार्थी रामाधार साहू निवासी व्हीआईपी सिटी राजकिशोर नगर का रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम करीब 06.00 बजे दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर जा रहा था लोयला स्कूल रोड स्वर्ण काम्प्लेक्स के पास पहुंचा था तभी एक नीला रंग का ई रिक्शा वाला आया और अपने ई रिक्शा को रोक कर पूछा कहां जा रहे हो तब वह दवाई लेने मेडिकल स्टोर जाने की बात बताने पर ई रिक्शा चालक बातों में फंसाकर डिस्काउंट रेट में दवा दिलवा दूंगा कहने लगा जिससे जेब से दवा पर्ची निकाल रहा था तभी जेब में रखे नगदी रकम 17000रू. पर्ची के साथ बाहर आ गया जिसे दखेते ही ई रिक्शा के चालक पैसा को झपटकर रिक्शा चालू कर भाग गया भागत समय उसके रिक्शा का नम्बर CG 10 BG 5970 देखा हूं, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1193/2025 धारा 304 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया जाकर संदिग्ध नीले रंग के रिक्शा के संबंध में पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 27.08.2025 को सूचना मिला कि एक नीले रंग के ई रिक्शा चालक संदिग्ध रूप से मोपका चौक की ओर घूम रहा है, उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराने पर संदेही को तलब कर पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा घेराबंदी कर नीले रंग के ई रिक्शा चालक को रोक कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम प्रदीप सोनी बताया जिससे घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर गुमराह करने लगा जिससे कड़ाई पूर्वक पूछताछ पर प्रार्थी अमृत लाल गुप्ता के सोने का चैन एवं प्रार्थी रामाधार साहू से नगदी रकम झपटमारी करना स्वीकार करते हुये झपटे हुये सोने के चैन एवं नगदी रकम बरामद कराया जिसे विधिवत् उक्त प्रकरणों में पृथक-पृथक जप्त कर वाजाप्ता शुमार किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025