
मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – नगरीय निकाय के लिए 11 फरवरी को मतदान व 15 फरवरी को मतगणना किया जाना है नगरीय निकाय चुनावों के लिए 22 जनवरी से 28 जनवरी तक नामांकन प्रकिया किया जायेगा, नाम वापसी 31 जनवरी तक किया जायेगा। नगरपालिका के वार्डवार नाम निर्देशन दाखिल कार्य हेतु शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी को रिटर्निग आफिसर व सहायक रिटर्निग आफिसर नायब तहसीलदार सीपी सोनी, सीएमओ लोरमी लालजी चन्द्राकर को नियुक्त किया गया नामंकन पत्र लेने व जमा करने के लिए लोरमी एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय को बनाया गया है। 22 जनवरी से नामंकन फार्म प्रकिया प्रारम्भ हो गयी है पहले दिन 22 जनवरी को वार्ड क्रमांक 18 पार्षद पद के लिए 1 आवेदन व 23 जनवरी को वार्ड क्रमांक 2, 3, 4, 7, 9, 11, 12, 14, 16, 17 के वार्डो के लिए पार्षद पद प्रत्याशी के लिए 10 दावेदारों ने आज नामंकन पत्र लिये कुल 11 लोगो ने आज तक दो दिनों में पार्षद पद चुनाव के लिए नामंकन पत्र खरीदा गया है। वही नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए अभी तक किसी ने नामंकन पत्र खरीदा नही गया है।

- डिंडौरी से बटहा तक तिरंगा यात्रा आज, शामिल होंगे साव - August 11, 2025
- आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने करका में जनजातीय बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन - August 10, 2025
- फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - August 8, 2025