RECENT POSTS

आपसी एवं पुरानी रंजिश को लेकर अपने दोस्त की चाकू से हत्या कर मृतक के शव को नदी में पत्थर बांधकर फेंकने वाले 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के निर्देशन में चाकू से वार कर हत्या करने वाले आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता

आपसी एवं पुरानी रंजिश को लेकर अपने दोस्त की चाकू से हत्या कर मृतक के शव की नदी में पत्थर बांधकर फेंकने वाले 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आरोपीगण अज्जू ठाकुर, गौतम उर्फ चिन्दु महरा, पवन विश्वकर्मा, विवेक तिवारी से एक पुरानी लोहे का चाकु जप्त किया गया

हत्या के आरोपियों को 48 घण्टे के भीतर मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना लोरमी मे आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क.411/25 धारा 103(1), 140 (1),238, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

लोरमीप्रार्थी संजय वर्मा पिता प्यारे लाल उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 02 डोंगरीपारा लोरमी ने बताया कि बड़ा भाई दिनांक 27.06.2025 को रात्रि खाना खाने के समय निकला था जो देर रात होने से घर नहीं आने पर फोन से पुछा अभी तक कैसे नही आये हो तब भाई दशरथ वर्मा बताया कि मैं अज्जू ठाकुर, विन्दु महरा, पवन के साथ में हूं यही खाना खाकर आऊंगा नहीं आया तो पुनः फोन करके पुछा तब वह बोला कि मैं घर आ रहा हूं। उसके वाद रात्रि करीब 11.00 बजे सो गये सुबह उठे तो देखे कि बड़ा भाई दशरथ वर्मा घर पर नही था। फोन लगाया तो उसका मोबाईल बंद आ रहा था, आस पास खोजे कोई पता नहीं चला है, कुछ दिन पहले अज्जू ठाकुर की बहन की शादी हुई थी। शादी में अज्जु ठाकुर एवं उनके साथियों के साथ मेरा बड़ा भाई दशरथ वर्मा के साथ झगडा लड़ाई हुआ था इस बात को मेरा भाई दशरथ वर्मा मुझे बताया था मेरा बड़ा भाई दशरथ वर्मा दिनांक 27.06.2025 को रात्रि में उन्ही लोगो के साथ में था, पुरानी रंजिश के चलते अज्जू ठाकुर, चिंटू महरा उर्फ गौतम, पवन कुम्भकार, एवं विवेक तिवारी मिलकर हत्या करने कि नियत से मेरा भाई दशरथ उर्फ रमाशंकर का अपहरण कर लिये है कि रिपोर्ट पर थाना लोरमी में अपराध क्र.411/24 थारा 140 (1), 3(5) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस साइबर सेल मुंगेली को सूचना प्राप्त हुई कि डोंगरीपारा लोरमी निवासी दशरथ वर्मा को उसके दोस्त अन्जू ठाकुर, चिंटू महरा, पवन, विवेक तिवारी के द्वारा हत्या कर मनियारी नदी में पत्थर बांधकर फेंक दिये है कि मुंगेली पुलिस अधीक्ष भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छावड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के पर्यवेक्षण में साइबर टीम व लोरमी पुलिस को घटना के संबंध में बारीकी से जांच करने पुलिस टीम गठित किया गया, प्रकरण में विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अज्जू ठाकुर, गौतम उर्फ चिंटू महरा, पवन कुंभकार, विवेक तिवारी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर बताये कि दिनांक 27.06.2025 के रात्रि बाजारपारा लोरमी में चिकन बनवाकर बाजारपारा सुलभ के पास चिकन, शराब पार्टी कर रहे थे कि रात्रि करीबन 11.00 बजे बाजार के पास से ही दशरथ वर्मा (मृतक) जा रहा था जिसे अज्जू के द्वारा बहला-फुसलाकर बुलाकर बैठाया और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर वाद विवाद होने लगे, वाद विवाद ज्यादा बढ़ने पर दशरथ वर्मा को कंकालिन मंदिर के पीछे पकड़कर चबुतरा में लेकर मारपीट कर रहे थे सभी ने एक राय होकर दशरथ वर्मा के हाथ पैर को पकड़कर अज्जू ठाकुर व पवन कुम्भकार के द्वारा दशरथ वर्मा के गले, सिर, माथा को चाकू से वार किया गया जिससे दशरथ की मृत्यु हो गयी दशरथ के लाश को चारों मिलकर उठाकर पास नदी किनारे ले गये और दशरथ के हाथ पैर को पास के बाड़ी का तार निकालकर व विवेक के पास रखे गमछा से बांध दिये और वही नदी किनारे रखा एक बड़ा सा वजनदार पत्थर को दशरथ के सीने में बांधकर मृत शरीर को नदी के पानी में डाल देना स्वीकार करने पर तथा आरोपियों के निशादेही पर मृतक दशरथ वर्मा के शव को मनियारी नदी मे गोताखोर की मदद से निकालकर फारेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल से खून एवं अन्य अवशेष लेकर जांच हेतू भेजी गयी है मृतक का पोस्टमार्टम पश्वात् परिजनो को शव कफन दफन हेतू सुपुर्द कर दिया गया है, आरोपियो के द्वारा घटना में प्रयुक्त खून जैसा दाग धब्बा लगा एक लोहे का पुराना चाकू को छिपाकर रखे नदी किनारे झाड़ियों से बरामद कर जप्त किया गया व आरोपियों का कृत्य बारा सदर का अपराध पटित करना पाये जाने से प्रकरण मे आरोपीगण के विरुद्ध धारा 103(1), 238 बीएनएस जोड़ी जाकर आरोपी 1. अजीत उर्फ अज्जू ठाकुर पिता गुलाब उम्र 19 वर्ष निवासी बाजारपारा लोरमी 2. गौतम उर्फ चिंटू महरा पिता काशी उम्र 19 वर्ष निवासी बाजारपारा लोरमी 3. विवेक तिवारी पिता रामनारायण उम्र 18 वर्ष निवासी बाजारपारा लोरमी 4. पवन कुम्भकार पिता विनोद उम्र 21 वर्ष निवासी कंकालिनपारा लोरमी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरी. अखिलेश कुमार वैष्णव थाना प्रभारी लोरमी, साइबर सेल से उपनिरी. सुशील कुमार बंछोर, प्र.आर. नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, रवि जांगड़े, आर. गिरीराज सिंह, राहुत यादव, रवि मिंज, हेमसिह, परमेश्वर जांगड़े, थाना लोरमी से उपनिरी, सुन्दर लाल गोरले, जी.पी. राव, सउनि निर्मल घोष, प्र. आर. शेषनारायण कश्यप आर. देवीचंद नवरंग, कवि टोप्पो की भुमिका अहम रही।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS