लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |
लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |

RECENT POSTS

गौवंशो के तस्करी करते हुये 04 आरोपियों को 01 ट्रक 19 नग मवेशी कीमत 15,95,000 जप्ती सहित किया गिरफ्तार

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

थाना जरहागांव क्षेत्र में गौवंशो के तस्करी करते हुये 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आरोपियों से 01 ट्रक वाहन एवं 19 नग मवेशी कुल कीमती 15,95,000 रूपये को किया गया जप्त

थाना जरहागांव मे आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 11(1)(घ), 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत किया गया कार्यवाही


-मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

मुंगेली/जरहागांव – मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा असामाजिक तत्वों मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी एवं गौवंश तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबडा एवं उप पुलिस अधीक्षक जरहागांव सालिकराम धृतलहरे के पर्यवेक्षण में जरहागांव पुलिस द्वारा 19 नग मवेशी को सकुशल बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।

दिनांक 19.08.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि मोतिमपुर की ओर से एक माजदा ट्रक आईचर कम्पनी का क्रमांक सीजी-04 एनयू-1900 से मवेशी भरकर बूचड़खाना ले जा रहे है कि सूचना पर कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ घेराबंदी कर ग्राम सेमरचुवा के पास घेराबंदी करने पर ट्रक ड्रायवर ने ट्रक को छोड़कर भाग गये, ट्रक वाहन को चेक करने पर वाहन में 09 नग भैंस व 10 नग भैसा कुल 19 नग मवेशी भरा हुआ था। जिसे पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक ड्रायवर, वाहन एवं क्षेत्र में गौवंशों के तस्करी करने वाले संदेहियों के संबंध में पता तलाश करने पर आरोपीगण 1.संजय टंडन, 2.राजेश टंडन उर्फ पिंटू, 3.बलम उर्फ परमेश्वर 4.दशरूराम उर्फ बुचई को हिरासत में लेकर तथ्यात्मक पूछताछ करने पर मवेशी तस्करी करना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों से ट्रक वाहन कीमती 15,00,000 रूपये एवं मवेशियों 95,000 रूपये कुल 15,95,000 रूपये को जप्त कर आरोपीगण 1.संजय टंडन पिता गेंदूराम टण्डन उम्र 40 वर्ष निवासी तरकीडीह थाना जरहागांव जिला मुंगेली, 2.राजेश टंडन उर्फ पिंटू पिता बेदूराम रात्रे उम्र 32 वर्ष निवासी लिम्ही थाना तखतपुर जिला बिलासपुर, 3.बलम उर्फ परमेश्वर पिता बिलाराम टंडन उम्र 26 वर्ष, 4.दशरूराम उर्फ बुचई पिता भगउराम बघेल उम्र 45 वर्ष दोनो निवासी महुवाभाठा थाना जरहागांव जिला मुंगेली के विरूद्ध थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 11(1)(घ), 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जरहागांव उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा, प्रआर. दयाल गवास्कर, आरक्षक उमेश सोनवानी, रोहित पटेल, सुशांत पाण्डेय एवं थाना जरहागांव स्टाफ की अहम भुमिका रही।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS