रक्तदान शिविर 1 अगस्त को लोरमी शहर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव होगें शामिल

लोरमी– निशुल्क में जरूरत मन्द लोगों को ब्लड देने के लिए एवं गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोगों की मदद
हेतु शहीद हुए देश के अमर जवानों की स्मृति में श्रीराम सेवा समिति लोरमी के नेतृत्व में एवं पंजाबी समाज लोरमी के सहयोग से एवं अन्य सहयोगी टीमों के जनसहयोग से लोरमी के गुरुद्वारा भवन गुरुद्वारा चौक के पास सुबह 11 बजे लेकर शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा जिसमें आये हुए सभी ब्लड बिलासपुर सिम्स सरकारी एवं मुंगेली जिला अस्पताल को दान कर दिया जायेगा जहां से सरकारी अस्पताल में भर्ती लोगों को यह ब्लड बिल्कुल फ्री में दिया जायेगा श्रीराम सेवा समिति लोरमी के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल मोदी ने बताया कि लोरमी के 50 बिस्तर सरकारी अस्पताल में लोगों को प्रतिदिन मरीजों को ब्लड की आवश्यकता होती हैं उनकी मदद हेतु एवं देश के अमर जवानों की स्मृति में यह रक्तदान शिविर लगवाया जा रहा है जिसमें लोरमी नगरवासी सहित आम जनता भी इस नेक काम मे भाग लेगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव रहेगें इस नेक काम में पंजाबी समाज लोरमी मानस कथा समिति लोरमी
मनियारी क्रिकेट टीम 11, प्रेस क्लब लोरमी मोबाईल संघ राजीव गांधी महाविद्यालय परिवार लोरमी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना डीके कम्प्यूटर एवं यूनिवर्स कम्प्यूटर लोरमी लगे हुए है समिति के लोगों ने आम जनता से रक्तदान करने का अपील किया है
- अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी - January 17, 2026
- युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर - January 16, 2026
- 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल - January 15, 2026




