
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी पुण्यतिथि के अवसर पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें याद करते हुए पुण्यतिथि मनाया गया। इस अवसर पर युवक कांग्रेस के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 50 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल में जाकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा मरीजो को फल, बिस्किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस लोरमी विधानसभा अध्यक्ष आकाश वैष्णव ने कहा कि आज पूरा देश स्व राजीव गांधी को याद करते है आधुनिक युग के निर्माता रहे, पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी ने अपने दूरदर्शी दृष्टिकोण से आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखी। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाते हुए देश को नई बुलंदियां प्रदान कीं। उनका विज़न हमारी नीतियों का मार्गदर्शक है। हम सभी कांग्रेसी स्वर्गीय राजीव गांधी के बताए गए मार्ग पर चलने का प्रण लेते हैं । इस दौरान सालिक बंजारे पार्षद, शशांक वैष्णव जिला महासचिव, युवा कांग्रेस मोनु निषाद, चक्रधर यादव, बबला ठाकुर, रवि ध्रुव आदि उपस्थित रहे।
