
जिला मूँगेली ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री शतोखन साहू के पहल से मुंगेली जिले में महतारी सदन योजना वर्ष 2024 -25 में दो करोड़ सैंतालीस लाख की लागत से 10 कार्य की स्वीकृति हुई है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं उपमुख्यमंत्री अरूण साव के प्रयासों से ग्राम डिंडौरी, गोडखाम्ही, अखरार में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृति हुई।

खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला भाजपा की ओर से केन्द्रीय राज्यमंत्री श तोखन साहू अभिनंदन समारोह किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि मुझे भाजपा संगठन के देवतुल्य कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से शीर्ष नेताओं ने राष्ट्र की सेवा करने का अवसर मिला है । मोदी की गारंटी को पुरा करने के लिए कर्तव्यनिष्ठा से काम करूंगा और डंबल इंजन की सरकार में विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को पुरा करेंगे। मैं अभिनंदन समारोह से भावुक और अभिभुत हूं जो मुझे कार्य करने के लिए सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते रहेगा।

- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025