लेटेस्ट न्यूज़
यक्ष यंगस्टार और बागेश्वर धाम के बीच खेला जाएगा एमएलए कप का फायनल मुकाबला,मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव | भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री बनाये गए विनय साहू को एवं जिलाध्यक्ष बने महाजन जायसवाल | भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय से प्रदेश संयोजक संतोष फौजी ने सौजन्य भेंट कर उनका धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। | जी.एच. रायसोनी मेमोरियल जिला रेपिड शतरंज़ प्रतियोगिता में अंशुल बने चैंपियन , अमृतेश उपविजेता , 30,000 रूपये कुल पुरस्कार राशि | केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का जिला साहू समाज मुंगेली की पदाधिकारियों ने निर्वाचन में सहयोग के लिए किया आभार | केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने जिस शासकीय विद्यालय से शिक्षा पाई, उसी को आदर्श विद्यालय बनाने की पहल |
लेटेस्ट न्यूज़
यक्ष यंगस्टार और बागेश्वर धाम के बीच खेला जाएगा एमएलए कप का फायनल मुकाबला,मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव | भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री बनाये गए विनय साहू को एवं जिलाध्यक्ष बने महाजन जायसवाल | भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय से प्रदेश संयोजक संतोष फौजी ने सौजन्य भेंट कर उनका धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। | जी.एच. रायसोनी मेमोरियल जिला रेपिड शतरंज़ प्रतियोगिता में अंशुल बने चैंपियन , अमृतेश उपविजेता , 30,000 रूपये कुल पुरस्कार राशि | केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का जिला साहू समाज मुंगेली की पदाधिकारियों ने निर्वाचन में सहयोग के लिए किया आभार | केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने जिस शासकीय विद्यालय से शिक्षा पाई, उसी को आदर्श विद्यालय बनाने की पहल |

RECENT POSTS

यक्ष यंगस्टार और बागेश्वर धाम के बीच खेला जाएगा एमएलए कप का फायनल मुकाबला,मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

यक्ष यंगस्टार और बागेश्वर धाम के बीच खेला जाएगा एमएलए कप का फायनल मुकाबला

मुख्य अतिथि के रूप में शामि होंगे डिप्टी सीएम अरुण साव व कबड्डी विश्व विजेता खिलाड़ी संजू देवी

सेमीफाइनल में बिट्टू डांसिग अंपायर दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा

जितेन्द्र पाठक

लोरमी – लोरमी नगर के हाईस्कूल मैदान में आईपीएल की तर्ज पर एमएलए कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का शानदार आयोजन किया जा रहा है जिसका फायनल मुकाबला 21 दिसम्बर रविवार को 12 बजे खेला जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 फ्रेंचाइजी के द्वारा टीमो को उतारा गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री व विधायक अरुण साव, विशिष्ट अतिथि सुश्री संजू देवी भारतीय महिला कबड्डी खिलाड़ी विश्व विजेता उपस्थित रहेंगे।

लोरमी नगर के हाई स्कूल मैदान में आईपीएल के तर्ज में एमएलए कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का 5 दिसम्बर से हाईस्कूल के मैदान में खेला जा रहा था इस प्रतियोगिता में 16 फ्रेन्जाइची ने अपनी टीम को उतारा था, प्रतिदिन 4 मैच का आयोजन किया जा रहा 20 दिसम्बर शनिवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला यक्ष यंगस्टार और श्रेयांश सुपर स्ट्राइकर के बीच 10-10 ओवर का मैच खेला गया, यक्ष यंगस्टार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया, श्रेयांश सुपर स्ट्राइकर निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट पर 108 रन का लक्ष्य रखा, दिनेश ने 18 बाल में 35 रन बनाए। यक्ष यंगस्टार के बॉलर सुमन ने 2 ओवर में 15 पर 2 विकेट लिए। रनों के पीछा करने उतरी यक्ष यंगस्टार के 9.5 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन बनाकर शानदार जीत हासिल किए। सुमन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों पर 35 रन बनाए और मैन आफ द मैच रहे और अपने टीम को फ़ायनल में पहुचाये।

दूसरा सेमीफाइनल बागेश्वर धाम सारिसताल पथरिया और शेरा इलेवन कवर्धा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर शेरा इलेवन ने बॉलिंग लिया। बागेश्वर धाम सारिसताल पथरिया निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट पर 113 रन बनाएं, जिसमें बल्लेबाज लोकेश्वर यादव 14 गेंद पर 36 रन बनाए। पप्पू साहू ने 3 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट लिए। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेरा इलेवन कवर्धा निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट पर 99 रन बना सके, बल्लेबाज पिन्टू ने 9 गेंद पर 21 रन बनाए, करन यादव ने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। मैन आफ द मैच अविनाश रहे। 21 दिसम्बर को फायनल मुकाबला बागेश्वर धाम व यक्ष यंगस्टार के बीच खेला जाएगा।

सेमीफाइनल में बिट्टू डांसिग अंपायर दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा –

एमएलए कप के सेमीफाइनल में अम्पायर रहे बिट्टू डांसिग मैच देखने आए दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे वे छक्का, चौके, विकेट पर डांस करते हुए अपना फैसला देते थे। फायनल मैच में भी इनके द्वारा इनका जौहर देखने दर्शकों को मिलेगा

एमएलए कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का प्रथम पुरुस्कार 1 लाख रुपये नगद व द्वितीय पुरुस्कार 51 हजार रुपये डिप्टी सीएम व विधायक अरुण साव के द्वारा प्रदान किया जाएगा, तृतीय पुरुस्कार 31 हजार रुपये नपा अध्यक्ष सुजीत वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ अशोक जायसवाल, सभापति अलोक शिवहरे के द्वारा, चतुर्थ पुरुस्कार 21 हजार रुपये स्व शारदा देवी की स्मृति में पवन अग्रवाल के द्वारा साथ मे ट्राफी मानसी होंडा, मानसी मार्केटिंग, सुजला एम्पोरियम के द्वारा प्रदान किया जाएगा। मैन आफ द सीरीज 51 सौ रुपये व ट्राफी गोल्डी अग्रवाल व बेट राहुल स्पोर्ट्स द्वारा, बेस्ट टीम 31 सौ रुपये तामेश्वर साहु, फायनल मैन आफ द मैच 31 सौ रुपये अमन त्रिपाठी, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर 25-25 सौ रुपये अमन सलुजा, बेस्ट बेस्ट बेस्टमेन 21 सौ रुपये मुकेश जायसवाल (मोदी), बेस्ट कीपर 21 सौ रुपये शशांक वैष्णव, इमरजिंग प्लेयर आफ द टूर्नामेंट 21 सौ रुपये श्रेय त्रिपाठी, प्रत्येक मैन आफ द मैच 301 रुपये विनय साहू प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा, नपा अध्यक्ष सुजीत वर्मा, जप उपाध्यक्ष राजेन्द्र साहू, पूर्व अध्यक्ष नपा अंकिता रवि शुक्ला के द्वारा व नेक बैंड मोदी मोबाईल के द्वारा प्रदान किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में विराग शुक्ला, सागर रजक, राजू राजपूत, सोमू परिहार, सुनील यादव, शशांक वैष्णव, समीर पाठक, श्रेय त्रिपाठी, अवध त्रिपाठी, अंशुमान दुबे, भूपेन्द्र वैष्णव, अभिषेक कश्यप, चंदन मौर्य, मोनू ठाकुर, प्रमोद, कृष्ण कुमार, पिन्टू, लव, कमलेश, आकिब, पप्पू, जित्तू कान्हा, बिट्टू ठाकुर आदि अहम योगदान रहा है।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS