RECENT POSTS

लुट कर 11 माह से फरार आरोपी को थाना लोरमी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

लुट कर 11 माह से फरार आरोपी को थाना लोरमी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया

अप के 267/24 धारा 309 (2) बी एन एस पंजीबद्ध किया गया है

थाना लोरमी

दिनांक 15.05.2025

प्रार्थी विश्वनाथ श्रीवास पिता इउमन श्रीवास उम्र 29 साल सा बैसाकारा

जिला ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

थाना लालपुर: जिला मुंगेली द्वारा दिनाक 15.07.2024 को थाना लालपुर में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनाक 15.07.2024 के रात्रि मे अपने दोस्त विकास विश्वकर्मा के साथ मो.सा में बिलासपुर की अपना घर वापस आ रहे थे रात्रि लगभग 08:30 बजे ग्राम पीपरखुटी छटहा पूल बर पेड़ के पास पहुंचे थे कि दो तीन व्यक्ति रोड में आकर उनका मो सा. को रोककर डण्डा चाकू दिखाकर धमकी देकर इसके जेब में रखे पर्स को लूट लिये पर्स में नगदी 17000 / रूपये, एटीएम कार्ड, पेनकार्ड, मो. सा के आरसीबुक की छायाप्रति रखा था फिर कुछ दूरी पर जाने पर पता चला कि ग्राम छिरछु‌ट्टी निवासी दुर्गेश रजक के साथ भी सा पूल के पास अज्ञात दो तीन लड़के द्वारा उसके पास से 10500 / रूपये लूटपाट किया गया है प्राथी की रिपोर्ट पर थाना लालपुर में बिना नबरी 0/24 धारा 309 (2) बीएनएस पर से थाना लोरमी में दिनाक 16.07 2024 को नंबरी अपराध पंजीबद्ध किया पता साजी के दौरान थाना लालपुर के लूट के मामले में संदेशी दीपचंद अनंत पिता माधो अनत से पूछताछ पर पता चला कि 6 गाह पूर्व ग्राम पीपरखुटी के छरहा पूल के पास कुलदीप टण्डन, ओंकार जागडे व देवी टण्डन साकिनान पीपरखुटा के द्वारा लूटपाट

करना पता चलने पर संदेहियों का पता तलाश किया गया जो सदेही कुलदीप टण्डन व ओकार जांगड़े का पता चलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनाक घटना को जुर्म करना स्वीकार किये है। आरोपी कुलदीप टण्डन व ओंकार जागडे का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो आरोपियो द्वारा अपने मेमोरेण्डम पर दिनाक घटना को देवी टण्डन के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किये आरोपियों के मेमोरेण्डम के अधार पर घटना में प्रयुक्त आलाजबर को जप्त कर कुलदीप टण्डन व ओकार जांगड़े का शिनाख्तगी कार्यवाही कराया जाकर कुलदीप टण्डन व ओंकार जांगडे को दिनांक 11.02.2025 के 16:20, 16:25 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा मामले के फरार आरोपी देवी टण्डन की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया, जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली,  भोजराज पटेल के आदेषानुसार प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करने के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली नवनीत कौर छाबडा के मार्गदर्षन में एव उप पुलिस अधीक्षक लोरमी नवनीत पाटिल के निर्देष पर मुखबीर तैनात किया गया था जो जरिये मुखबीर सूचना मिला की लूट के फरार आरोपी देवी टण्डन अपने गांव घर आया है कि सूचना वरिष्ट अधिकारीयों को अवगत कराकर टीम भेजकर घेराबंदी कर आरोपी देवी टण्डन को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो मेमोरेष्याम के आधार पर आरोपी के पेश करने पर घटना के प्रयुक्त एक सब्जी काटने वाली चाकू को पेश किया जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जिसे आज दिनांक 15.05.025 के 16:15 बजे विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दिया गया आरोपी का चेकलिस्ट तैयार कर पेश किया गया जो न्यायीक रिमाण्ड मिलने पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव उप निरीक्षक गणपति राव सउनि निर्मल घोष प्रआरक्षक बालीराम ध्रुव आर पवन गंधर्व देवी नवरंग की अहम भूमिका रही।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS