
गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा। जीपीएम जिला के अंतर्गत कारिआम आश्रम जँहा धनतेरस के शुभ अवसर पर गोंड समाज द्वारा नवनिर्मित लक्ष्मीनारायण मंदिर का स्थापना किया गया,पंडितो के द्वारा वैदिक मंत्रो के उच्चारण एवं विधिवत पूजन के साथ लक्ष्मीनारायण जी की प्राण प्रतिष्ठा किया गया। बेलगहना आश्रम से सम्बन्धित यह आश्रम कारिआम जो की प्राकृतिक के बीच स्थित है, जो की दर्शानार्थिओं को अपने ओर बरबस ही आकर्षित करता है।इस अवसर पर श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद महाराज जी का बेलगहना आश्रम से गणेशपुरी कारिआम आश्रम के लिए आगमन हुआ। पूज्य स्वामी जी का आगमन पर श्रद्धालू भक्तों द्वारा स्वागत श्री हरिकीर्तन के साथ किया गया एवं गुरु पूजन किया गया।


गोड़ समाज एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया। पूजन सम्पन्न होने के पश्चात स्वामी जी बरपाली आश्रम पहुँचे,जहाँ बरपाली आश्रम में (सी सी रोड) निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया जिसमें कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की उपस्थिति रही साथ ही मां नर्मदा आश्रम बरर में (300 मीटर सी सी रोड) निर्माण करने के लिए कोटा विधायक के द्वारा घोषणा किया गया ।
- अवैध धान पर हुई कार्यवाही, 400 क्विंटल से अधिक पुराना धान जप्त - November 6, 2025
- लोरमी से निःशुल्क तीर्थयात्रा में 50 निर्धन महिलाएं होगी शामिल उपमुख्यमंत्री श्री साव के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर 1 दिसबंर को रवाना होगी तीर्थयात्रा - November 6, 2025
- उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी में सपत्नीक चिन्मयानंद बापू जी के श्रीमुख से सुनी श्रीराम कथा एवं प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा पहुंचे टेका मत्था - November 6, 2025




