लोरमी-ग्राम झाफल में शरद पूर्णिमा रात्रि कालीन शिविर का आयोजन

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

ग्राम झाफल में शरद पूर्णिमा रात्रि कालीन शिविर का आयोजन किया गया है यह आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर 2024, दिन बुधवार को मां महामाया एवं शनि देव धाम झाफल में किया गया है, इसमें पंडित सतीश शर्मा पारम्परिक वैद्यजी के प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में श्वास, दमा, अस्थमा समस्त कप जनित रोगियों के लिए 25 प्रकार की जड़ी बूटियां से निर्मित अचूक आयुर्वेदिक औषधि अमृत युक्त खीर का निशुल्क वितरण किया जाएगा साथ ही शिविर में वैद्यराज जी द्वारा दैनिक दिनचर्या में आयुर्वेद नियम का पालन विषय पर अति महत्वपूर्ण व्याख्यान होगी। शिविर का लाभ प्राप्त करने के लिए 15 अक्टूबर शाम 7:00 बजे तक पंजीयन कराने का अंतिम दिन है। शिविर का लाभ उठाने एवं अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें त्रिलोक सिंह 9754178733, ओम स्टूडियो झाफल 9617812349, संजय सिंह 8817333030, रामसेवक राजपूत 9754454260, सुदर्शन सिंह 7869739463 आयोजक समस्त ग्रामवासी झाफल

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!