
लोरमी/मुंगेली – सुशासन तिहार समाधान शिविर 9 मई को हाईस्कूल परिसर स्वामी आत्मानन्द स्कूल में आयोजित किया गया है जिसमे नगर पालिका लोरमी के 10 वार्डो को शामिल किया है जिसमे शिव वार्ड, पं. जवाहर लाल नेहरू वार्ड, महामाया वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, विवेकानंद वार्ड, हरिविहार वार्ड, जय दुर्गा वार्ड, सुभाषचंद्र बोस वार्ड, महावीर वार्ड और इंदिरा गांधी वार्ड को शामिल किया गया है।
इसी तरह मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम भालापुर के शिविर में आयोजित किया गया है जिसमे ग्राम पंचायत करूपान, संबलपुर, चकरभाठा, झलियापुर, नारायणपुर, मुड़पार, टेढ़ाधौंरा, भालापुर, लछनपुर अ., टेमरी, डोड़ा, जल्ली, सिंगबांधा, कोहड़िया, भीमपुरी और पौनी सहित 16 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। उक्त समाधान शिविर में लोग अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही नए आवेदन भी प्रस्तुत कर सकते हैं।