राजपूत समाज द्वारा मानव सेवा
अतड़ी के आपरेशन के लिए 60472 रू का समर्पण निधि दिया गया
लोरमी
क्षेत्र के युवा मानवता लोक कल्याण के कार्य में हाथ बढ़ा रहे हैं। असहाय कमजोर का सहारा बन रहे हैं। अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर किसी माता के पीड़ित पुत्र के इलाज हेतु सहयोग करना हमारे लिए देवी स्वरूप जगदंबा का वास्तविक पूजा रहा। इस ईश्वरी कार्य में सहयोग देने वाले समस्त दानदाता देव तुल्य है जो वास्तविक में अपने धन का सही उपयोग करते हैं।
सेमरिया निवासी परदेसी सिंह राजपूत के पुत्र दिनेश सिंह राजपूत का स्वास्थ्य अचानक ही खराब हो जाने पर इलाज हेतु बिलासपुर ले जाया गया जिस पर अतडी के ऑपरेशन हेतु बड़ा खर्च बताने पर परिवार बहुत ही दुखी था। इस अवसर पर क्षेत्र के दानदाताओं ने बढ़-चढ़कर 60472 रुपए का सहयोग देकर के पीड़ित मानवता के आंसू पोछने का कार्य किये। इस कार्य में पूनम सिंह, महावीर सिंह, रामकुमार सिंह, विनोद सिंह, धर्मजीत सिंह , शेर सिंह , हृदय सिंह, सुदर्शन सिंह, उमेश सिंह, हेमंत सिंह, अक्षय सिंह, संदीप सिंह, मयंक सिंह, अनिरुद्ध सिंह आदि उपस्थित रहे।