लोरमी – चिल्फी थानान्तर्गत ग्राम बोड़तरा कला में अनियंत्रित पिकअप वाहन ने पुलिस जवान को ठोकर मार दिया जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना चिल्फी पुलिस थाने के बोड़तराकला में हुई। ग्रामीणों ने जब सड़क पर शव को देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि प्रशांत मसीह चिल्फी थाने में पदस्थ था हादसे से ठीक पहले शाम करीब 9 बजे वह दशहरे की ड्यूटी खत्म कर बोड़तरा की तरफ खाना खाने के लिए आए हुए थे। जिसके बाद वह चिल्फी की तरफ वापस जा ही रहे थे कि अचानक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, ठोकर इतना तेज था कि पिकअप से टकराकर वही गिर गया ठोकर लगने से मृतक के सिर का मांस भी निकल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चिल्फी पुलिस ने शव को पीएम कराकर परिजनों को सौप दिया गया।
पतासाजी में जुटी पुलिस –
रात्रि में हुए घटना की जानकारी मिलते ही लोरमी पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी किया गया पर पिकअप वाहन का पता अभी तक नही चल पाया है पुलिस के द्वारा बोड़तरा व आसपास ग्राम में पिकअप वाहन का पता लगाया जा रहा है। पुलिस के द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है। वही पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।