RECENT POSTS

अवैध रुप से महुवा शराब बेचने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 17 लीटर महुवा दारू के साथ दो आरोपी को किये गिरफ्तार, मोटरसाइकिल को किये जप्त

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

लोरमी – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती माधुरी धिरही लोरमी के निर्देशन में थाना लोरमी क्षेत्र में अवैध जुआ सटटा शराब बिक्री एवं शराब परिवहन पर कार्यवाही करने प्राप्त निर्देश के तारतम्य में दिनांक 22 अक्टूबर को मुखबीर सूचना मिला की मोटर सायकल सीजी 28 एच 7198 में अवैध रूप से शराब बघनीभांवर की तरफ परिवहन करते आने वाले है, सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एंव गवाहों के रवाना होकर ग्राम कंचनपुर मोड पर घेराबंदी कर सामने से आ रही मोटरसाइकिल क्र. सीजी 28 एच 7198 को रोककर आरोपी रामकिशुन साहू पिता दादूराम साहू साकिन बघनीभांवर के कब्जे से 09 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किमती 1300 एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल किमती 25000 रूपय को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया इसी तरह मोटर सायकल सीजी 09 डी 4947 में अवैध रूप से शराब कंचनपुर से जमुनाही की तरफ परिवहन करते आने वाले है, सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एंव गवाहों के रवाना होकर ग्राम जमुनाही तिराहा पर घेराबंदी कर सामने से आ रहा मोसा क्र. सीजी 09 डी 4947 को रोककर आरोपी रमेश कुमार जायसवाल पिता लतेल राम के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमत 1200 एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 15000 रूपय को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया एवं लोरमी में सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालो के विरूद्ध भी 36 च आबाकरी एक्ट का 02 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव थाना प्रभारी लोरमी, धर्मेन्द्र शर्मा, बालीराम ध्रुव, शेषनारायण कश्यप, नरेश यादव अहम भूमिका रही।

वही इस मामले में लोरमी थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही किया जाएगा वह सार्वजनिक स्थान में बैठे शराब पीने वालों के खिलाफ भी मुहीम चलाया जाएगा।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS