मुंगेली ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
मुंगेली – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्थानीय ग्रामीणजनों को निःशुल्क एवं मूलभूत विधिक सेवा उपलब्ध कराने हेतु मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम सम्बलपुर और लोरमी विकासखण्ड के पेण्ड्रीतालाब के पंचायत भवन में विधिक सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। यह केन्द्र स्थानीय व्यक्तियों के विधिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिये कार्य करेगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चन्द्र कुमार अजगल्ले ने ग्राम सम्बलपुर में लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ किया। वहीं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती कंचन लता आचला ने पेण्ड्रीतालाब में केन्द्र का शुभारंभ किया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (विधिक सहायता क्लीनिक) विनिमय, 2011 के विनिमय 03 और 05 के तहत् विधिक सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। यह विधिक सेवा केन्द्र प्रत्येक माह के सोमवार एवं शुक्रवार को खुले रहेंगे। संबलपुर में संजीव कुमार घृतलहरे तथा पेण्ड्रीतालाब में धर्मेेन्द्र यादव को पैरालीगल वालिंटियर नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता संघ मुंगेली के अध्यक्ष टीकम चंद्राकर, सुरेश कुमार खुसरो, पैरालीगल वालिंटियर प्रकाश साहू के द्वारा कानून के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।