
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – लोरमी विधानसभा नगर में उप मुख्यमंत्री अरुण साव का लोरमी विश्राम गृह में जनदर्शन कार्यक्रम रखा गया था जहाँ उप मुख्यमंत्री श्री साव ने सभी की समस्याओं के समाधान और उनके हल भी किये जहाँ लगातार 154 लोगो की जनसमस्याओं का निराकरण भी हुआ वही देखते ही देखते लोरमी विकास की ओर अग्रसर होता दिखाई दे रहा है।

उसी कड़ी में लोरमी के युवाओं ने उप मुख्यमंत्री श्री साव को एक आवेदन दिया जिसमें लोरमी नगर पंचायत के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय मं योगेंद्र कुमार दास (छोटे राजा) जो कि लगातार 20 वर्षो तक नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर काबिज रहे एवं जनता के उम्मीदों पर खरा उतरे थे, लोरमी की जनता के दिलो में राज करने वाले राजपरिवार की शान रायपुर के राजकुमार कॉलेज में पढ़ाई किये एवं हिंदी, इंग्लिश , एवं छत्तीशगढ़ की पारंपरिक बोली छत्तीशगढी बोली का ज्ञान रखते थे , एवं हमेशा से लोरमी के विकास में हमेशा आगे रहते थे , वही युवा प्रमुख अमित यादव ने बताया कि हमारी हर मांगो को उप मुख्यमंत्री श्री साव पूरा करते आ रहे हैं जिसका हम सभी लोरमी के युवा दिल से रिड़ी हैं।

लोरमी के युवाओ के द्वारा लोरमी नगर की प्रमुख माँग जिसमे ब्लड बैंक, शव वाहन, सैनिक स्कूल, लोरमी – मुंगेली जिला, बाईपास रोड, डाईट, राजीव गांधी महाविद्यालय में, स्नातक संस्कृत, भूगोल, एम ए अंग्रेजी, एमएससी फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायो आदि लोरमी विकास के लिये माँग किया गया था। इस दौरान अमित यादव, समीर पाठक, जितेन्द्र पाठक, पार्षद शशांक वैष्णव, पार्षद धनंजय दुबे, आकाश वैष्णव, पार्षद मन्नू श्रीवास, अशोक जायसवाल, अरुण यादव, संतोष जायसवाल, अमित कश्यप, मोंटू महरा, सुनीता कुम्भकार, दीपक नामदेव, रोहित यादव आदि उपस्थित रहे।

