बिलासपुर: चकरभाठा पुलिस का जुआडियो पर प्रहार ग्राम सेवार के तालाब पार में लगा था जुए का फड़, 04 जुआडियो को जुआ खेलते चकरभाठा पुलिस द्वारा पकड़ कर 5100 रुपए एवं 52 पत्ती तास किया गया जप्त

चारों जुआडियो के विरुद्ध पृथक से प्रतिबन्धक धारा 170 बीएनएसएस के तहत की गई कार्यवाही
नाम गिरफ्तार आरोपी –
प्रकाश कुर्रे पिता जोहन कुर्रे उम्र 40 वर्ष,चंद्रकांत वर्मा पिता अनिरुद्ध वर्मा उम्र 35 वर्ष,विनोद सोनी पिता देवनाथ सोनी उम्र 39 वर्ष,लाल मिरि पिता मिश्री लाल मिरी उम्र 32 वर्ष सभी निवासी ग्राम सेंवार थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर।
घटना का विवरण – दिनांक 08.10.2025 को पुलिस द्वारा सूचना अनुसार ग्राम सेंवार में तालाब पार में कुछ लोग रुपए पैसे का दांव लगा कर 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल थाना चकरभाठा से टीम बनाकर ग्राम सेंवार तालाब पार में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पर तालाब पार में बिजली खंभा के नीचे स्ट्रीट लाइट के उजाले में रुपए पैसे का दांव लगा कर 52 पत्ती तास से कटपत्ती नामक जुआ खेलते हुए मौके पर 04 लोग मिले जिन्हें हिरासत में लिया गया, उनके कब्जे से 5100 रुपए एवं 52 पत्ती तास जप्त कर चारों के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया है। साथ ही चारों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबन्धक धारा 170 BNSS के तहत भी कार्यवाही किया गया है।
- अवैध धान पर हुई कार्यवाही, 400 क्विंटल से अधिक पुराना धान जप्त - November 6, 2025
- लोरमी से निःशुल्क तीर्थयात्रा में 50 निर्धन महिलाएं होगी शामिल उपमुख्यमंत्री श्री साव के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर 1 दिसबंर को रवाना होगी तीर्थयात्रा - November 6, 2025
- उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी में सपत्नीक चिन्मयानंद बापू जी के श्रीमुख से सुनी श्रीराम कथा एवं प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा पहुंचे टेका मत्था - November 6, 2025




