RECENT POSTS

स्कूल मे वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal


स्कूल मे वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम

पथरिया भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग से संचालित वित्तीय साक्षरता परियोजना कार्यक्रम समर्पित संस्था के माध्यम से संचालक संदीप शर्मा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर हितेश मिश्रा के निर्देशानुसार संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत गांव-गांव जाकर लोगों को बैंकिंग के बारे में जानकारी दिया जाता है इसी संदर्भ में पथरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़ियाईन में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चो को बैंकिंग के बारे में जानकारी दिया गया।
जिसके अंतर्गत बैंकिंग, बजट, बचत, पंजीकृत संस्थान में निवेश, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, (क्लेम फॉर्म 30 दिन के भीतर ही भर कर जमा करना अनिवार्य ), अटल पेंशन , सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ,मोबाइल कॉल के द्वारा होने वाले फ्रॉड से बचाव के लिए ओटीपी किसी को ना बताने के बारे में कहा गया क्योंकि कोई भी बैंक निजी बैंक विवरण की जानकारी फोन कॉल के माध्यम से नहीं मांगता, प्रलोभनो, डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए पुलिस साइबर सेल हेल्पलाइन नंबर 1930 और रिजर्व बैंक के 14448 के बारे में जानकारी दिया गया । इस कार्यक्रम में अमित यादव द्वारा उपस्थित बच्चो को विशेष रूप से प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दिया गया । तथा उनके समस्याओं को भी पूछा गया व पूर्ण रूप से सहायता का आश्वासन दिया गया। श्रम विभाग की योजना नोनी सशक्तिकरण योजना, नैनिहाल छात्रवृति योजना से बच्चों को अवगत कराया गया।
उक्त कार्यक्रम में समर्पित संस्था से ऑफिस इंचार्ज धनंजय गर्ग, पथरिया ब्लॉक काउंसलर अमित यादव एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पड़ियाईन से प्राचार्य के.एन.वर्मा, रमेश राजपूत, पी.के.मीरे, समीर लाडेस्वर स्कूल के समस्त टीचर व बच्चे विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS