विकास कार्यों व करोना, बाढ़ आपदाओं से गुजरा 5 वर्ष का कार्यकाल
लोरमी – लोरमी नगरपालिका का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदो का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नगर पालिका परिसर में विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दी गयी। वही प्रशासक के रूप लोरमी एसडीएम ने कार्यभार ग्रहण किया।
लोरमी नगरपालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदो का 6 जनवरी 2025 को कार्यकाल समाप्त हो गया है कार्यकाल समाप्त होने पर अगामी नगरपालिका जनप्रतिनिधी नियुक्त होने तक कार्यालय को सुचारू से संचालन करने के लिए राज्य शासन के द्वारा संदर्भित पत्र के परिपालन में लेख है कि छत्तीसगढ नगरपालिका अधिनियम 1961 (कमांक 37 सन् 1961) की धारा 36 की उपधारा (5) सहपठित धारा 328 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य शासन द्वारा नगरपालिका परिषदों में निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के फलस्वरूप राज्य शासन एवत् द्वारा परिषद की शक्तियों को प्रयोग में लाने तथा उनके कर्तव्यों का संपादन किये जाने हेतु सरल कमांक 26 कॉलम (7) नगरपालिका परिषद लोरमी में एसडीएम अजीत पुजारी ने बतौर प्रशासक नियुक्त किया गया है। शासन के आदेश के परिपालन में सोमवार पूर्वान्ह को नगर पालिका परिषद (निकाय) में प्रशासक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। आपको बता दे कि लोरमी नगर पालिका बनने के बाद पहला प्रशासक होंगे।
लोरमी नगरपालिका के निर्वाचित जनप्रतिनिधी का कार्यकाल विकास व आपदाओं से गुजार 5 वर्ष –
लोरमी नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल विकास कार्यो व आपदाओं से भरा पुरा रहा है जनप्रतिनिधियों के द्वारा 6 जनवरी 2020 में शपथ लेकर कार्यभार ग्रहण किये थे कि कुछ समय बाद ही कोरोना काल का सबसे बुरा समय गुजरा कारोना काल के बुरे समय में जनप्रतिनिधियों के द्वार काफी मदद नगरवासियों को पहुॅचाये सुविधाये प्रदान किये वही एक और बुरा समय भारी बारिश के चलते नगर में चारो तरफ बाढ़ बारिश का पानी लबालब घरो में भरा रहा है। वही कई बुरे समय से गुजरने के बाद सबसे अच्छी पहल यह रही कि लोरमी को नगर पंचायत से नगरपालिका के लिए काफी समय में मांग उठती रही इस विते वर्ष 2024 में लोरमी नगरपालिका का दर्जा प्राप्त हुया व 15 वार्डो से बढ़कर 18 वार्ड हो गये। अध्यक्ष, पार्षद जनप्रतिनिधी प्रथम नगरपालिका के निर्वाचित में नाम अंकित हो गये जो एक खुशी की बात रही है। लोरमी नगरपालिका में वर्षीय कार्यकाल में लगभग अनुमानित 60 से 70 करोड़ रूप्ये के कार्यो की स्वीकृति प्रदान हुया था जो कार्य कुछ पुरे हो चुॅके और कुछ चल रहे है।
नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित कर विदाई दिये ‘
नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समापन होने पर नगरपालिका परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारीयों के द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदो व एल्डरमेन को साल श्रीफल भेट कर उन्हे सम्मानित किया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्षा अंकिता रवि शुक्ला, उपाध्यक्ष अनुराग दास पार्षदगण किरण राकेश दुबे, सीमा मनीष त्रिपाठी, वंदना बैस, चंद्रप्रभा दास, रिक्की सलुजा, सालिक बंजारे, उर्मिला ध्रुव, अंकिता धर्मेन्द्र गिरी, धंशु राजपुत, सुरेश श्रीवास, सोहन डड़सेना, उत्तम ध्रुव, विनय साहू, पूर्व एल्डरमेन लतारानी वैष्णव सहित अविष यादव,सविता पाठक सीएमओ लालजी चंद्राकर, मनोज जायसवाल, हिमांशु भट्ट , भुपेन्द्र वैष्णव, मयंक साहू, विनायक गर्ग, अमित सोनी, हेम राजपुत, गोलु रजक, नरेन्द्र खत्री, श्रवण ध्रुव, अनिल गुप्ता, कमलाकांत, सतीश शर्मा, रमेश जायसवाल, राकेश राजपुत, ओंकार जायसवाल, नंदलाल जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।