ग्राम छपरवा में भेंट मुलाकात से पहले हुई बारिश, फिर भी गांव पहुंचकर सुनी समस्याएं
जिला ब्यूरो मुंगेली -जितेंद्र पाठक
उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने दुर्गा पंडाल निर्माण और यात्री प्रतीक्षालय के मरम्मत के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की
वनांचल के 950 ग्रामीणों को कंबल साल वितरण किये
लोरमी – उप मुख्यमंत्री एवं विधायक अरुण साव ने लोरमी विधानसभा के वनांचल ग्रामों के अपने परिवार जनों से भेंट मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जन चौपाल लगाकर अपने परिवार जनों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए आश्वासन दिया।
श्री साव ने भेंट मुलाकात के दौरान कहा कि, मैं आपके परिवार का सदस्य हूं। आपके पास सुख – दुःख बांटने आया हूं। आपकी समस्या मेरी समस्या है, और उसको हल करना मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि, पिछले दिनों 25 नवंबर को जाखड़बांधा में हजारों परिवार जनों के बीच जन्मदिन मनाया था। इस दौरान लाभार्थियों को चेक का वितरण किया।
श्री साव ने सबसे पहले ग्राम पंचायत अचानकमार के पूर्व माध्यमिक शाला में जन चौपाल लगाई। इसमें अचानकमार पंचायत के आश्रित गांव सारसडोर, दावनखोर, सिवनखार के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इसके बाद ग्राम पंचायत छपरवा, आश्रित गांव बिंदावल सहित अन्य गण में ग्रामीणों से मुलाकात । इस दौरान ग्रामीणों ने बारी-बारी से अपने परिवार के मुखिया श्री साव को पीड़ा बताई, जिसका उन्होंने मौके पर निराकरण किया।
अचानकमार में ग्रामीणों की मांग पर श्री साव ने दुर्गा पंडाल और यात्री प्रतीक्षालय के मरम्मत के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं सर्दी में ठंड का सामना करना ना पड़े, इसलिए वनांचल के लगभग 950 ग्रामीणों को शॉल का वितरण किया।
उप-मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि विष्णु देव साय सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी जी की सभी प्रमुख गारंटी पूरी की है। महतारी वंदन योजना के तहत माताओं-बहनों को 10 किस्त में 10 हजार रुपए दे दिए हैं। इस राशि का उपयोग परिवार कल्याण के लिए करना है। बच्चों की बेहतर शिक्षा में उपयोग करना है, ताकि वे पढ़ लिखकर अच्छा इंसान बन सके। उन्होंने कहा कि, सरकार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए में खरीदी कर रही है। तेंदूपत्ता 5500 रुपए में खरीदी की है। चरण पादुका योजना को फिर से शुरू किया है। इस अवसर पर धनीराम यादव, विक्रम सिंह, गुरमीत सलूजा, लक्ष्मी सेवक पाठक, रवि शर्मा, महाजन जायसवाल, प्रदीप मिश्रा, सुशील यादव, महेंद्र खत्री, नितेश अग्रवाल, घँशु राजपूत, बनवारीलाल अग्रवाल, रवि शुक्ला, अभिषेक पाठक, कुलेश्वर साहू, रामकुमार साहू, विनोद राजपूत, सुजीत वर्मा, तामेश्वर साहू, श्रेय त्रिपाठी, मनोज यादव, मालिक राम अंनत, गया राम साकत, मनोज जायसवाल, मनीराम पनरिया सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।