
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद विजेता प्रत्याशियों के यहां खुशियों की बहार आ गई है। ग्राम पंचायत जोतपुर से पहली बार सरपंच के लिए जीत की ताज पहनने वाली आरती त्रिलोक कोशले गांव जोतपुर में उनके समर्थक फूल माला,आतिश बाजी और गुलाल से सराबोर होकर विजय घोष लगाते हुए झूमते नजर आए। इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच आरती त्रिलोक कोशले ने कहा की लोकतंत्र के कारण आम आदमी को खास बनने का अवसर मिलता है। इस जीत का श्रेय जनता को जाता है।

ग्राम जोतपुर की जनता जिस उम्मीद विश्वास,भरोसा के साथ मुझे ग्राम मुखिया के रूप में चयन किया है। निश्चित रूप से मैं उनके विश्वास को कायम रखते हुए काम करूंगी। आने वाले समय में ग्राम विकास के लिए अनेकों प्रयास की जाएगी। ग्राम विकास के लिए तन-मन-धन से अनवरत काम करने की बात कही है।

इस अवसर पर समर्थक व कार्यकर्ता गण मुख्य रूप से चंद्रबली चतुर्वेदी, अश्वाराम अनंत, गिरवर कोशले, हेमंत खांडे, धरम कोशले, रमेश कोशले, भुनेश्वर रावल, राजेंद्र सोनकर, लतेल कोशले, लैनदास कुर्रे, मंगल टंडन, रोहित कुर्रे, पोरेंद्र पाल डहरिया, सोनदास बंजारा, जगदीश रात्रे, मालिक यादव, मेलन यादव, गया कोशले, संतोष यादव, बिरेंद्र निषाद, कमल साहू, रामेश्वर साहू, ठाकुर कोशले, ज्योतिष कोशले, गोपाल बांधे, राविशन घृतलहरे, भागवत कामले, सरजू कुर्रे, रेशम कोशले, कोमल कुर्रे, सुरजीत यादव, रामकुमार साहू, बलदेव बांधे, फागू डहरिया, तारन कोशले, शिवदयाल यादव, शिवशंकर डहरिया, सतनारायण बघेल, बली डहरिया, दाऊ लाल, दिनेश राय, रुपचंद, मोहन चतुर्वेदी, रामजग यादव, ओमप्रकाश चतुर्वेदी, बिजन, श्रीराम खांडे, राजाराम साहू, जलेश्वर साहू, बजारू कुर्रे हरि बंजारा, सदाराम अरविंद कामले, सूरज सोनकर, रामायण साहू, हेमचंद साहू, सुरेश साहू, छन्नू रात्रे, योगेशकांत, हरी बांधे, साहेबलाल, कुमारू, अंजोर दास, भागसली कोशले, सोनी बंजारा, देव प्रसाद गोयल, लखनलाल गायकवाड, पुरन घृतलहरे, ईश्वर तातु, अलेन, बहस राम, लक्ष्मीनारायण बंजारा, कुंजराम बंजारा, धनुष कुर्रे एवं समस्त मतदाता जनों ने जीत की खुशी पर हर्ष व्यक्त करते हुए आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रेषित किए है।
- डिंडौरी से बटहा तक तिरंगा यात्रा आज, शामिल होंगे साव - August 11, 2025
- आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने करका में जनजातीय बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन - August 10, 2025
- फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - August 8, 2025




