जनदर्शन में कलेक्टर-एसपी ने सुनी आमजनों की मांगें एवं समस्याएं
बायोमेट्रिक अंगूठा निशान लेकर राशन नहीं देने की शिकायत पर जांच कर राशन दुकान संचालक पर एफआईआर के दिए निर्देश

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक
मुंगेली – जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान लोरमी विकासखण्ड के ग्राम आछीडोंगरी के ग्रामीणों ने शिकायत कर बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक राजू साहू द्वारा बायोमेट्रिक अंगूठा निशान लेकर 03 माह का राशन नहीं दिया गया है। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्राप्त आवेदन की जांच कर दुकान संचालक पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

आंगनबाड़ी में गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने पर सीडीपीओ और सुपरवाइजर को नोटिस जारी करने के निर्देश

मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम रींवापार के आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने तथा केन्द्र में मेन्यु के अनुसार भोजन नहीं बनाने संबंधी ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी राजेन्द्र गेंदले और सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती अहिल्या कोशले को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला कार्यक्रम को दिए। जनदर्शन में आमजनों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। अधिकतर आवेदन आवास, शौचालय सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के संबंध में प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निराकरण के लिए आमजनों को आश्वस्त किया। इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल मिला किसान को खाद, चेहरे में दिखी मुस्कान

जनदर्शन में पथरिया विकासखण्ड के ग्राम बमुरहाडीह के किसान प्रकाश राम साहू ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि उन्होंने सेवा सहकारी समिति भटगॉव में खाद के लिए मांग की, जिस पर प्रबंधक द्वारा खाद नहीं दिया जा रहा हैै। कलेक्टर ने इसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए एआरसीएस हितेश श्रीवास को खाद दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर प्रकाश राम साहू को तत्काल खाद प्रदान किया गया। इससे प्रकाश राम साहू के चेहरे में मुस्कान देखने को मिली। उन्होंने शासन-प्रशासन का आभार जताया।
- अवैध धान पर हुई कार्यवाही, 400 क्विंटल से अधिक पुराना धान जप्त - November 6, 2025
- लोरमी से निःशुल्क तीर्थयात्रा में 50 निर्धन महिलाएं होगी शामिल उपमुख्यमंत्री श्री साव के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर 1 दिसबंर को रवाना होगी तीर्थयात्रा - November 6, 2025
- उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी में सपत्नीक चिन्मयानंद बापू जी के श्रीमुख से सुनी श्रीराम कथा एवं प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा पहुंचे टेका मत्था - November 6, 2025




