लोरमी – नगर के थाना ग्राउंड माँ जग जननी दुर्गोत्सव समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का समापन भी रंगारंग अंदाज में हुआ..जहां नेहा पांडे नाइट्स के लाइव आर्केस्ट्रा की धुन पर सभी ने गरबा और डांडिया किया..गरबा के तीसरे दिन भाजपा नेताओं और श्री राम कथा आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे..केंद्रीय मंत्री तोखन साहू दिल्ली में रहने की वजह से उनके सुपुत्र निखिल साहू शामिल हुए तो वही बीजेपी नेता विनय साहू,गुरमीत सलूजाधनीराम यादव, जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू,महाजन जायसवाल,रवि शर्मा, प्रदीप मिश्रा,राहुल साहू सहित श्रीराम कथा समिति के सदस्यों ने मां अम्बे के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तीसरे दिन भी गरबा उत्सव में नगर के महिलाओं एवं बच्चों, युवतियों में जमकर उत्साह दिखा। मानस समिति के नितेश पाठक ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोरमी में इतने बड़े सफल आयोजन के लिए मां जगजननी दुर्गोत्सव समिति का मेहनत का फल है जो देर रात युवती महिलाएं स्वच्छंद वातावरण में देवी मां के सेवा के लिए पहुंचती है वही बीजेपी नेता धनीराम यादव ने कहा कि जसगीत जगराते की तरह गरबा भी मां की आराधना करने का एक माध्यम है और आयोजन के लिए थाना ग्राउंड समिति बधाई की पात्र है।
वही बीजेपी जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा ने कहा कि नवरात्रि में शक्ति की पूजा की जाती है और थाना ग्राउंड दुर्गा समिति हर वर्ष बेहतर आयोजन करती है गरबा करने वालो को निशुल्क प्रशिक्षण के साथ लाइव आर्केस्ट्रा इवेंट का आयोजन शानदार रहता है।
जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने भी आयोजन में महिलाओं और युवतियों के साथ गरबा किया और कहा कि केवल नौ दिन ही बल्कि देवी की पूजा के साथ हर मातृशक्ति के प्रति लोगो के मन में सम्मान की भावना जागृत रहनी चाहिए जिससे महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध पर अकुंश लग सके..और सभी को बच्चियों युवती महिलाओं जो किसी भी रूप में चाहे मां बेटी बहन पत्नी हो सम्मान की भावना हो। .कार्यक्रम में विनय साहू, राकेश दुबे, अशोक साहू मुन्ना जायसवाल, घनश्याम खत्री भी शामिल हुए। आयोजन समिति ने डिप्टी सीएम अरुण साव के प्रतिनिधि के रूप में शामिल विनय साहू को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। वही निखिल साहू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गरबा महोत्सव के तीसरे दिन न्यू जेनरेशन पब्लिक स्कूल के बच्चो ने भी शानदार गरबा किया, बहुत ही छोटे छोटे बच्चियों ने डांडिए में लाइट जलाकर गरबा कर सबको अचंभित किया।
गरबा महोत्सव के संयोजक पत्रकार प्रशांत शर्मा ने बताया कि समिति 52साल से दुर्गोत्सव का आयोजन कर रही है और हर साल कुछ नया करने की कोशिश रहती है और इस साल श्री केदारनाथ का भव्य मंदिर के स्वरूप में पंडाल बनाया गया..साथ ही थाना ग्राउंड में मेले झूले के आयोजन के साथ साथ 3दिवसीय मानसी मार्केटिंग गरबा का सफलतापूर्वक आयोजन 6वर्षो से किया जा रहा है..कार्यक्रम का संचालन करते हुए विश्वास दुबे ने सभी अतिथियों का आभार जताया साथ ही गरबा में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आयोजन की सफलता के प्रमुख सूत्र गरबा करने वाले ये महिला युवतियां बच्चियां ही है..वही मानसी मार्केटिंग के जतिन सलूजा का विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया. और सभी प्रायोजकों के सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कोरियोग्राफर चंदू सर, प्रीति श्रीवास, प्रियंका केशरवानी, पायल मारकंडे को सम्मानित किया गया।
प्रमुख आयोजको में आकाश केशरवानी नरेंद्र खत्री जतिन सलूजा अमित दुबे,आवेश द्विवेदी, स्मारक श्रीवास्तव,श्यामू कश्यप,अमन सलूजा गुड्डू गुप्ता मनीष सोनी आनंद वैष्णव, सोनू सापरिया ,कृष्णा शर्मा, शुभम सलूजा बटलर उपस्थित रहे।