मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – उप मुख्यमंत्री अरुण साव की अनुशंसा पर लोरमी विधानसभा के विभिन्न गांव में निर्माण कार्य के लिए शासन ने मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत एक करोड़ एक लाख 40 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। उक्त राशि से विभिन्न गांव में सीसी रोड, रंगमंच, नाली, सामुदायिक भवन आदि कार्य होंगे। सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम लालपुर कला में नट पारा होते हुए देवनाथ यादव के घर तक, ग्राम सिंघनपुरी में नरेश साहू के घर से श्रीफल के घर की और, ग्राम भांठा में मेन रोड से पुन्नू के घर की ओर, ग्राम चकला में मेन रोड से बस्ती की ओर, ग्राम पीपरखुंटा में शोभा कश्यप के घर से रहन नाला की ओर, ग्राम औराबांधा में पक्की सड़क से रामावतार साहू के घर की ओर, ग्राम धौराभांठा में मानस मंच से तीजराम के घर की ओर, ग्राम बुधवारा में कार्तिक के घर से कलीराम की घर की ओर किया जाएगा। प्रत्येक सीसी रोड की लागत 5 लाख 20 हजार रुपए है। वहीं ग्राम तेलिया पुरान में भरोसी पाल के घर से रजनी के घर तक, ग्राम कोसाबाडी में सड़क से विजय के घर की ओर, ग्राम पथर्रा में दिनेश के कोठार से प्रेम के घर की ओर, ग्राम मोहडंडा में दीनानाथ केसरवानी के मकान से नाला की ओर, ग्राम जूनापानी में लाला साहू के घर से नहर की ओर नाली निर्माण कार्य होगा जिसमे लागत 5 लाख 91 हजार रुपए है। इसी तरह ग्राम झझपुरी कला में व ग्राम सेमरसल में मुनीबावा मेला स्थान में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य किया जाएगा उक्त कार्य के लिए 6 लाख 50 हज़ार तथा, रंगमंच निर्माण कार्य ग्राम सरईपतेरा में स्कूल परिसर में, डिंडोरी ची में कबीर कूटी के पास किया जाएगा, जिसके लिए 5 लाख की स्वीकृति प्रदान करायी गई है।